ETV Bharat / state

नालंदा: शादी समारोह से घर लौट रहे बाप-बेटे को ट्रैक्टर ने कुचला, घटनास्थल पर मौत - हादसे में बाप-बेटे की मौत

नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाली बेटी के यहां से शादी समारोह में शिरकत कर वापस अपने घर लौट रहे पिता एमडी खुर्शीद व पुत्र अल्ताफ राजा को ईंट से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. पिता-पुत्र दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

नालंदा
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 7:19 AM IST

नालंदा(अस्थावां): नालंदा में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. यह हादसा अस्थावां के जाना गांव के समीप घटी. जहां बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज गति में जा रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
मृतक बिहार थाना क्षेत्र के शेखाना खुर्द निवासी 55 वर्षीय मो.खुर्शीद अनवर व उनका 22 वर्षीय पुत्र अल्ताफ राजा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई. मौत की सूचना मिलते ही घर से लेकर मोहल्ले में कोहराम मच गया. धीरे-धीरे सदर अस्पताल में भीड़ जुट गई.

प्रावधान के तहत मिलेगा योजना का लाभ
पूर्व डिप्टी मेयर और वर्तमान वार्ड पार्षद मो.गुलरेज ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र सारे थाना क्षेत्र के चकदीन गांव में किसी समारोह में शामिल होने गए थे और लौटने के दौरान उक्त स्थल पर ईंट से लदे ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. सूचना मिलते ही बीडीओ व सीओ अस्पताल पहुंच गए. बीडीओ राजीव रंजन व सीओ अरुण कुमार ने बताया कि प्रावधान के तहत योजना का लाभ दिया जाएगा.

मौत के बाद मचा कोहराम
बता दें कि खुर्शीद अनवर का मोहल्ले में ही जन वितरण केंद्र चलाते थे. शनिवार को वह अपनी बेटी के ससुराल चकडीह किसी समारोह में शामिल होने गए थे. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. पति और जवान बेटे के खोने का गम परिजन के चेहरों पर साफ झलक रहा था. मृतक खुर्शीद अनवर को तीन बेटा व चार बेटियां है.

नालंदा(अस्थावां): नालंदा में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. यह हादसा अस्थावां के जाना गांव के समीप घटी. जहां बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज गति में जा रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
मृतक बिहार थाना क्षेत्र के शेखाना खुर्द निवासी 55 वर्षीय मो.खुर्शीद अनवर व उनका 22 वर्षीय पुत्र अल्ताफ राजा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई. मौत की सूचना मिलते ही घर से लेकर मोहल्ले में कोहराम मच गया. धीरे-धीरे सदर अस्पताल में भीड़ जुट गई.

प्रावधान के तहत मिलेगा योजना का लाभ
पूर्व डिप्टी मेयर और वर्तमान वार्ड पार्षद मो.गुलरेज ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र सारे थाना क्षेत्र के चकदीन गांव में किसी समारोह में शामिल होने गए थे और लौटने के दौरान उक्त स्थल पर ईंट से लदे ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. सूचना मिलते ही बीडीओ व सीओ अस्पताल पहुंच गए. बीडीओ राजीव रंजन व सीओ अरुण कुमार ने बताया कि प्रावधान के तहत योजना का लाभ दिया जाएगा.

मौत के बाद मचा कोहराम
बता दें कि खुर्शीद अनवर का मोहल्ले में ही जन वितरण केंद्र चलाते थे. शनिवार को वह अपनी बेटी के ससुराल चकडीह किसी समारोह में शामिल होने गए थे. मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. पति और जवान बेटे के खोने का गम परिजन के चेहरों पर साफ झलक रहा था. मृतक खुर्शीद अनवर को तीन बेटा व चार बेटियां है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.