नालंदा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्ले में बुधवार से डोर-टू-डोर राशन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. शहर के खासगंज, शेखाना और सकुनत मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इन मोहल्लों को सील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
जिला प्रशासन की ओर से इन मोहल्ले में रहने वाले लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी शुरू की गई है. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत के सामान के बारे में बताते हैं. फिर प्रशासन की ओर से उचित मूल्य पर उन तक सामान पहुंचाया जाता है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए नालंदा जिला अधिकारी योगेंद्र यादव ने बताया कि...
3 वार्ड के सभी घरों में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी शुरू की गई है. नगर आयुक्त को इसका प्रभारी बनाया गया है. कोरोना पॉजिटिव इन तीन मोहल्लों में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. प्रशासन की ओर से ही राशन की डोर-टू -डोर आपूर्ती की जाएगी. इन इलाकों में अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है. पुलिस बल भी तैनात है.
लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में गर्भवती महिलाएं, बूढ़े, बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति के लिए प्राथमिकता के आधार पर मदद पहुंचाई जा रही है. लोगों के लिए आवश्यक वस्तु उपलब्ध करवाने के लिए सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक समय दिया गया है. साथ ही लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.