नालंदा: जिले में सातवें चरण का मतदान जारी है. जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से फिर से जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि राजगीर के बूथ संख्या 299 पर हुए उपद्रव मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मामला मारपीट तक पहुंचा
डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. दरअसल, यहां के कुछ लोगों ने मतदान ना करने की ठानी थी. जो लोग मतदान करने जा रहे थे उपद्रवी उन्हें रोक रहे थे. लेकिन, यह मामूली बात इस कदर बढ़ गई कि अंजाम मार-पीट तक आ पहुंचा.
लोगों ने EVM तोड़ा
गुस्साए लोगों ने पहले तो पुलिसकर्मियों को मारा-पीटा. उसके बाद मामला शांत कराने गए राजगीर बीडीओ को भी मारपीट कर बंधक बना लिया. इनलोगों ने पोलिंग परिसर में हंगामा किया और ईवीएम को भी तोड़ दिया. घटना में काफी सामानों को क्षति पहुंची है. बताया जा रहा है कि इनलोगों ने मीडियाकर्मियों से भी हाथापाई की.
वहीं नालंदा में मतदान प्रतिशत को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि काफी अच्छी बात है कि जिले के मतदाता जागरूक हैं. लोग अच्छी तादाद में मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं.