नालंदा: मंगलवार को जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने कोविड के संक्रमण को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण की स्थिति, संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन आदि के संबंध में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: कई गांवों में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ, 'साहब' दे रहे दलीलें
जनप्रतिनिधियों ने दिया सुझाव
इस दौरान जिले में पॉजिटिव मामले माइक्रो कंटेनमेंट जोन, टेस्टिंग, टीकाकरण की व्यवस्था, आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया. वहीं जनप्रतिनिधियों ने डीएम को अपना सुझाव दिया और कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम के लिए तैयारियां तेज करने को कहा.
वर्चुअल मीटिंग में मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार, सांसद नालंदा कौशलेंद्र कुमार, विधायक अस्थावां डॉ. जितेंद्र कुमार, विधायक हरनौत हरिनारायण सिंह, विधायक इस्लामपुर राकेश रौशन सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे.