नालंदा: जिले के साथ विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराए जाने पर नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मियों और पुलिस पदाधिकारी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मतगणना को बिना किसी परेशानी के पूरी प्रक्रिया समाप्त किया गया.
वहीं, इस दौरान बेल के इंजीनियर, मास्टर ट्रेनर भी मौजूद रहे और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने बताया कि नालंदा में मतगणना का काम निर्धारित समय पर शुरू हुआ और जैसे-जैसे मतगणना का राउंड पूरा हो रहा था, वैसे-वैसे मतगणना का रिजल्ट को चुनाव आयोग के सॉफ्टवेर पर अपलोड किया जा रहा था.
आयोग का निर्देश
हिलसा विधानसभा के परिणाम को लेकर लगे आरोपों पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी, चुनाव आयोग के द्वारा भेजे गए, ऑब्जर्वर के देखरेख में संपन्न कराया गया. उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुसार अगर किसी ईवीएम का मॉक पोल क्लियर नहीं हुआ है. उसकी जानकारी मतगणना के पूर्व पता चलता हैं वैसे परिस्थिति में उस सीयु को अलग रखना है. उसके बाद वीवीपैट से गणना करना है.
DM ने दिया निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सभी राउंड पूरा होने के बाद उस सी यु का गणना होना था लेकिन अभ्यर्थी और उनके समर्थक गणना समाप्त मान लिए. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब प्रत्याशी की और से आपत्ति जताया गया, तब पोस्टल बैलट जो कि रिजेक्ट किया गया था, उसका भी मिलान कराया गया जिसमें वो भी सही पाया गया. पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के बीच कराया गया. उन्होंने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी अपनी ओर से बधाई दी.