ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने पेयजल की स्थिति सामान्य बनाए रखने का दिया निर्देश - पेयजल की स्थिति सामान्य बनाए

नालंदा के जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक कर जिले में पेयजल की स्थिति को सामान्य बनाए रखने का निर्देश दिया है.

वर्चुअल बैठक
वर्चुअल बैठक
author img

By

Published : May 3, 2021, 8:00 PM IST

नालंदाः जिले में पेयजल की स्थिति सामान्य बनी रही इसको लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त बिहारशरीफ, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचईडी के अभियंता, नगर निगम के अभियंता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.

पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल
नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अमृत योजना के तहत नए पाइपलाइन एवं हाउस कनेक्शन का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. नए पाइपलाइन के माध्यम से लगभग 30 से 40 प्रतिशत लोगों को पेयजल उपलब्ध भी कराया जा रहा है. आगामी 2 से 3 सप्ताह में शेष लोगों को भी नए पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. जिन्हें अभी पुराने पाइप लाइन सिस्टम के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हर घंटे 4 से ज्यादा लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले 13,534 नए मरीज

त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी नगर निकाय के पदाधिकारियों को पेयजल संबंधित शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पीएचईडी को फील्ड में कार्यरत सभी गैंग की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और अनुमंडल पदाधिकारियों को पेयजल की स्थिति को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया.

नालंदाः जिले में पेयजल की स्थिति सामान्य बनी रही इसको लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त बिहारशरीफ, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचईडी के अभियंता, नगर निगम के अभियंता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.

पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल
नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अमृत योजना के तहत नए पाइपलाइन एवं हाउस कनेक्शन का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. नए पाइपलाइन के माध्यम से लगभग 30 से 40 प्रतिशत लोगों को पेयजल उपलब्ध भी कराया जा रहा है. आगामी 2 से 3 सप्ताह में शेष लोगों को भी नए पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. जिन्हें अभी पुराने पाइप लाइन सिस्टम के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हर घंटे 4 से ज्यादा लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले 13,534 नए मरीज

त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी नगर निकाय के पदाधिकारियों को पेयजल संबंधित शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पीएचईडी को फील्ड में कार्यरत सभी गैंग की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और अनुमंडल पदाधिकारियों को पेयजल की स्थिति को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.