नालंदा: जिले के बिहारशरीफ में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. श्रृंगारहाट और छोटी पहाड़ी मोहल्ले के बीच इस विवाद में लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इसमें नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार भी लंबे समय तक फंसे रहे.
वाहनों की आवाजाही में दिक्कत
बताया जा रहा है कि छोटी पहाड़ी मोहल्ले में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए श्रृंगारहाट मोहल्ले से ले जाना था. लेकिन वहां बने पंडाल की वजह से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही थी और वहां के लोगों ने इसे खोलने से इंकार कर दिया. जिससे विवाद बढ़ गया.
लोगों को समझाने लगी पुलिस
छोटी पहाड़ी के लोग देरी को देखते हुए आक्रोशित हो गए. इसके बाद उन्होंने छोटी पहाड़ी के साथ मोगलकुआं मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार और सोहसराय थाना पुलिस लोगों को समझाने में लगी है.