ETV Bharat / state

नालंदा: लोन दिलाने के नाम पर ठगी, लाखों रुपये लेकर हुए फरार - जीविका दीदियों

कोरोना काल में पहले से ही गरीब परिवारों के ऊपर आर्थिक तंगी छाई हुई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की आड़ में चिटफंड कंपनी की ओर से दर्जनों ग्रामीणों और जीविका दीदियों को ठगा गया है.

Fraud victims
ठगी की शिकार महिलाएं
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:15 PM IST

नालंदा: जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के नारी गांव में कई महिलाएं ठगी की शिकार हो गई. दीप ज्योति चिटफंड कंपनी की ओर से 10 गांव के दर्जनों जीविका दीदियों से लोन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई. महिलाओं से पैसे लेने के बाद सभी ठग फरार हो गए. ठगों ने परिऔना, दहपर, नारी, पवई, फतेहपुर, सूरजपुर कखडा गांव के जीवीका दीदी और ग्रामीणों को ठगा है.

ठगी के शिकार हुए ग्रामीण
घटना के संबंध में जीविका दीदियों ने बताया कि दीप ज्योति चिटफंड कंपनी के आड़ में गांव-गांव घूमकर लोगों से ठगी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों को समूह बनाकर 60 हजार रुपये के लोन देने के एवज में जीविका दीदी से पैसे लिए गए. किसी से 1620 रुपये तो किसी जीविका दीदी से 5 हजार रुपये की ठगी कर ठग फरार हो चुके हैं. इन ठगों ने सभी जीविका दीदियों से लोन देने के पहले 1620 रुपये का इंसोरेंस कराने को कहा था. इस इंसोरेंस के बाद ही शाम तक जीविका दीदियों के खाते में 60 हजार रुपये भेजने की बात कही गई थी.

nalanda
पीड़ित महिलाएं.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, शाम को जब इनके खाते में 60 हजार रुपये नहीं आए तो इन जीविका दीदियों ने कार्यालय पहुंचकर जानकारी लेनी चाही. कार्यालय में ताला लटका देखकर सभी जीविका दीदियों के होश उड़ गए. इसके बाद तत्काल जीविका दीदियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदा: जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के नारी गांव में कई महिलाएं ठगी की शिकार हो गई. दीप ज्योति चिटफंड कंपनी की ओर से 10 गांव के दर्जनों जीविका दीदियों से लोन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की गई. महिलाओं से पैसे लेने के बाद सभी ठग फरार हो गए. ठगों ने परिऔना, दहपर, नारी, पवई, फतेहपुर, सूरजपुर कखडा गांव के जीवीका दीदी और ग्रामीणों को ठगा है.

ठगी के शिकार हुए ग्रामीण
घटना के संबंध में जीविका दीदियों ने बताया कि दीप ज्योति चिटफंड कंपनी के आड़ में गांव-गांव घूमकर लोगों से ठगी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों को समूह बनाकर 60 हजार रुपये के लोन देने के एवज में जीविका दीदी से पैसे लिए गए. किसी से 1620 रुपये तो किसी जीविका दीदी से 5 हजार रुपये की ठगी कर ठग फरार हो चुके हैं. इन ठगों ने सभी जीविका दीदियों से लोन देने के पहले 1620 रुपये का इंसोरेंस कराने को कहा था. इस इंसोरेंस के बाद ही शाम तक जीविका दीदियों के खाते में 60 हजार रुपये भेजने की बात कही गई थी.

nalanda
पीड़ित महिलाएं.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, शाम को जब इनके खाते में 60 हजार रुपये नहीं आए तो इन जीविका दीदियों ने कार्यालय पहुंचकर जानकारी लेनी चाही. कार्यालय में ताला लटका देखकर सभी जीविका दीदियों के होश उड़ गए. इसके बाद तत्काल जीविका दीदियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.