नालंदा: बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद नालंदा में संदिग्ध मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. नालंदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई (Death toll increased in Nalanda) है. लगातार तीसरे दिन एक शख्स की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक के परिजनों का दावा है कि शख्स की भी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. घटना सोहसराय थाना (Sohsarai Police Station) क्षेत्र छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली की है. इस घटना के बाद सोहसराय थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार को कोसा, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये नीतीश जी
इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष जहां नीतीश सरकार पर हमलावर है और लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलने वाले नेताओं का भी तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान मृतकों के परिजनों से मिलकर जानकारी लेंगे. इससे पहले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की थी.
जिसके बाद पप्पू यादव ने जहरीली शराब से मौत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की तीखी आलोचना करते हुए शराबबंदी के तरीके पर सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा कि पहले बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे पर शराब की दुकान खोल दी. जब लोग नशे के आदी हो गये तो आप राम राममोहन राय और दयानंद सरस्वती बन रहे हैं. आप शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये, तरीके चेंज करिये. जाप सुप्रीमो ने कहा कि यहां 13 लोगों की मौत हो गयी है और आप छिपा रहे हैं. आप सच्चाई को छिपाना क्यों चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, मांगा इस्तीफा
इस मामले में डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पोस्टमॉर्टम और बिसरा रिपोर्ट नहीं आई है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि शराब कांड से 11 लोगों की मौत हुई है, पोस्टमॉर्टम में मृतक के पेट में अल्कोहल पाया गया है. लापरवाही के आरोप में सोहसराय थानेदार को सस्पेंड कर उत्पाद विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि शराब कांड में करीब एक दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. मृतकों में सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी 55 वर्षीय भागो मिस्त्री, 55 वर्षीय मन्ना मिस्त्री, 24 वर्षीय सुनील कुमार, 50 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर, 51 वर्षीय अर्जुन पंडित, 50 वर्षीय कालीचरण, 42 वर्षीय राजेश कुमार और रामपाल शर्मा की मौत हो गई थी. वहीं, मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के 45 वर्षीय रामरूप चौहान और 45 वर्षीय शिवजी चौहान, 40 वर्षीय प्रहलाद कुमार, 35 वर्षीय सिंटू कुमार और 35 वर्षीय शंकर मिस्त्री शामिल हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP