नालंदा: जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के वरनौसा गांव में एक गड्डे से शव बरामद हुआ है. शव की पहचान वहां के स्थानीय निवासी रविन्द्र सिंह के नाम से हुई, जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
गांव में अकेला रहता था रविंद्र
रविन्द्र शनिवार से ही लापता था. सोमवार को देर शाम इसका शव एक गड्ढे से बरामद हुआ. रविन्द्र इस गांव में अकेला रहता था. कुछ साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. उसका एक बड़ा भाई भी है, जो दिल्ली में रहता है. उसकी 6 साल की एक बेटी भी है, जो अपने चाचा के साथ ही दिल्ली में रहती है.
लोगों ने जताई हत्या की आशंका
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों ने कहा कि शव को देखने से लगता है कि किसी ने गला दबाकर हत्या की है. उसके बाद शव को गड्ढे में फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.