नालंदा: बिहार के नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां एक करोड़पति साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया (Crorepati Cyber Fraud Arrested In Nalanda) गया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 6 लाख 70 हजार, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर सहित तीन मोबाइल सेट मिला है. इसके अलावा 15 जमीन के डीड सहित करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह साइबर क्राइम का कितना बड़ा अपराधी है. गिरफ्तार आरोपी को पहचान मनोज कुमार उर्फ बैदा (28) पिता स्व.ओमप्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय
प्रलोभन देकर बनाता था ठगी का शिकार: सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी (Sadar DSP Dr Shibli Nomani) ने बताया गिरफ्तार साइबर फ्रॉड से पुलिस बारीकी से पूछताक्ष कर रही है. आरोपी मनोज कुमार क्लाइंट को तरह तरह के प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाता था. जिसकी सूचना नालंदा एसपी अशोक मिश्रा (Nalanda SP Ashok Mishra) को मिली. जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गयी. टीम ने सूचना के आधार पर उक्त लोकेशन पर छापा मारा.
"मानापुर क्षेत्र में साइबर फ्रॉड के संबंध में कार्रवाई की गयी है. सूचना प्राप्त हुई थी कि मनोज कुमार उर्फ बैदा साइबर क्राइम के कारोबार में लिप्त है. पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष मानपुर के टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया" - डॉ शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी
आरोपी मनोज निकला करोड़पति: मानपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनी टीम ने आरोपी मनोज कुमार उर्फ बैदा को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से 6 लाख 70 हजार, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर सहित तीन मोबाइल सेट मिला है. इसके अलावा 15 जमीन के डीड सहित करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. गिरफ्तार मनोज की अकूत संपत्ति साइबर फ्रॉड के धंधे से अर्जित किए जाने की आशंका व्यक्त है. फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.