नालंदा: शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना को लेकर जिले के बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. वैश्विक महामारी कोरोना और चुनाव के बीच नवरात्र को लेकर बाजार में लोगों के बीच उत्साह की कोई कमी नहीं है. लोग बड़ी संख्या में माता की आराधना के लिए बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
वहीं, देर रात तक खरीदारी के लिए लोग बाजार में देखे गए. जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रही. बता दें कि 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरु होने जा रहा है. नवरात्र को लेकर लोगों काफी उत्साह है. शुक्रवार को बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के तमाम बाजार में लोगों ने मां दुर्गा की प्रतिमा, फोटो, चुनरी, पूजन सामग्री की खरीदारी की.
प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी
वहीं बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण शुक्रवार की शाम घंटो जाम की स्थिति बनी रही. बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर पूजा पंडाल और माता की प्रतिमा की स्थापना नहीं किए जाने का निर्देश जारी किया गया है. जिसको देखते हुए मंदिरों और घरों में ही लोग मां दुर्गा की आराधना करेंगे. वहीं शनिवार से प्रारंभ हो रही नवरात्र को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.