नालंदा: जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के मछली मार्केट के पास बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखकर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी
घायल के पिता ने बताया कि उनका बेटा कुणाल कुमार शिवपुरी मोहल्ला में किराए के मकान में रहता है. परिजनों की माने तो गांव के जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले भी उसके साथ मारपीट की गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पहले के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही लहेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.