नालंदा: बिहार के नालंदा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के नेहाल मस्जिद के पास की है. मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के सूफी नगर मोहल्ला निवासी ताहिर हुसैन का पुत्र हलीम मियां उर्फ मुन्ना के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मजदूरी करता था युवक: घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी और थानाध्यक्ष के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. स्थानीय लोगों को घंटों समझाने के बाद पुलिस को शव उठाने दिया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ ले आई है. मृतक हलीम मियां मजदूरी का काम करता था. वहीं घटना से कुछ ही गज की दूरी पर बाबा मणिराम अखाड़ा के पास पुलिस की चौकी भी है. इसके बाद भी अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर आराम से भाग निकले और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
टहलने गए लोगों ने देखा शव: स्थानीय लोगों की मानें तो रात को खाना खाकर जब टहलने निकले तो देखा कि एक युवक मृत खून से लथपथ पड़ा है. जिसके बाद यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. युवक की पहचान आधार कार्ड और उसके घड़ी से की गई. फिलहाल अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच सभी बिंदुओं पर कर रही है.