ETV Bharat / state

नालंदा में दो युवती सहित 3 अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी, मृतकों की पहचान के लिए छानबीन में जुटी पुलिस - Bihar News

Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा में तीन शव बरामद होने की सूचना मिल रही है. तीनों जिले के अलग-अलग क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है. हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है.

नालंदा में तीन शव बरामद
नालंदा में तीन शव बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 4:50 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में इनदिनों अज्ञात शव (Dead Body Found In Nalanda) मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दो दिनों में दो युवती सहित तीन अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. इसके लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

चिरैया नदी के पास युवती का शव मिलाः पहला मामला चंडी थाना क्षेत्र के चिरैया नदी पुल के पास का बताया जा रहा है. रविवार को लगभग 25 वर्षीय युवती में का शव मिला है. जानकारी के अनुसार गांव के लोग जब घर से अपने खेत की ओर जा रहे थे तो रास्ते में दुर्गंध आने पर लोगों ने इधर-उधर देखा तो शव था. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पहचान में जुट गई है.

हरसैनी गांव महिला का शव मिलाः दूसरा मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरसैनी गांव का बताया जा रहा है. सड़क किनारे एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. मंगलवार की शव बरामद किया गया है. महिला के चेहरे पर जख्म के निशान मिले हैं. इससे प्रतीत होता है कि युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाकर बदमाश फरार हो गया है. हालांकि महिला की भी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

सिरसी बीघा गांव में तीसरा शव बरामदः तीसरा मामला कल्याण बीघा ओपी थाना क्षेत्र के सिरसी बीघा गांव का बताया जा रहा है. सोमवार को टाल में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. इसका भी पहचान नहीं हो पाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि जब तब पहचान नहीं होती है, कुछ भी नहीं बताया जा सकता है.

नालंदाः बिहार के नालंदा में इनदिनों अज्ञात शव (Dead Body Found In Nalanda) मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दो दिनों में दो युवती सहित तीन अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. इसके लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

चिरैया नदी के पास युवती का शव मिलाः पहला मामला चंडी थाना क्षेत्र के चिरैया नदी पुल के पास का बताया जा रहा है. रविवार को लगभग 25 वर्षीय युवती में का शव मिला है. जानकारी के अनुसार गांव के लोग जब घर से अपने खेत की ओर जा रहे थे तो रास्ते में दुर्गंध आने पर लोगों ने इधर-उधर देखा तो शव था. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पहचान में जुट गई है.

हरसैनी गांव महिला का शव मिलाः दूसरा मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के हरसैनी गांव का बताया जा रहा है. सड़क किनारे एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. मंगलवार की शव बरामद किया गया है. महिला के चेहरे पर जख्म के निशान मिले हैं. इससे प्रतीत होता है कि युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाकर बदमाश फरार हो गया है. हालांकि महिला की भी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

सिरसी बीघा गांव में तीसरा शव बरामदः तीसरा मामला कल्याण बीघा ओपी थाना क्षेत्र के सिरसी बीघा गांव का बताया जा रहा है. सोमवार को टाल में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. इसका भी पहचान नहीं हो पाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि जब तब पहचान नहीं होती है, कुछ भी नहीं बताया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

बिहार में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, लड़की समेत 3 की मौत, प्रेम प्रसंग का मामला

वैशाली में पटाखा छोड़ने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, तीन लोग जख्मी, PMCH रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.