ETV Bharat / state

Nalanda News: शोभा सम्राट थियेटर के बाहर महिलाओं से छेड़खानी, मनचलों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 4:09 PM IST

बिहार के नालंदा के राजगीर मलमास मेला में थिएटर के बाहर महिलाओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इसके बाद मनचलों पर पुलिस ने लाठियां चटकाई, जिसके बाद भगदड़ मच गई. पढ़ें पूरी खबर..

Nalanda News
Nalanda News
देखें वीडियो

नालंदा: राजगीर में 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक चलने वाले राजकीय मलमास मेले के आखिरी दिन हंगामा मच गया. भीड़ पर बीती रात पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. दरअसल मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे थे, अच्छी खासी भीड़ हो रही थी. वहीं, मनोरंजन के लिए तीन थिएटर भी लगाए गए थे. शोभा सम्राट थियेटर के बाहर कुछ मनचले भीड़ में आने जाने वाली महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे.

पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर में हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजगीर मलमास मेला में थिएटर के बाहर लाठीचार्ज: इस बात की सूचना मेले में बनाए गए नियंत्रण कक्ष को दी गई. इसके बाद राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा, डीएसपी प्रदीप कुमार सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मनचलों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया. वहीं 6 से ज्यादा मनचलों को हिरासत में भी लिया गया है.

महिलाओं से छेड़खानी: दरअसल पिछले कुछ दिनों से थिएटर के बाहर मनचलों द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था. बीती रात छेड़खानी की बात सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और हुड़दंग कर रहे लोगों पर लाठियां चटका दी. मेले में लाखों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक एवं श्रद्धालु कुंड स्नान एवं मेले में लगाए गए खेल तमाशों का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं.

हिरासत में कई लोग: हालांकि राजकीय राजगीर मलमास मेला के आखिरी दिन जिला प्रशासन इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर कोशिश करती रही. मलमास मेले में इस बार भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. 4.5 करोड़ से ऊपर श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंचे तो वहीं कुंड स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 करोड़ के पार रही.

देखें वीडियो

नालंदा: राजगीर में 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक चलने वाले राजकीय मलमास मेले के आखिरी दिन हंगामा मच गया. भीड़ पर बीती रात पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. दरअसल मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे थे, अच्छी खासी भीड़ हो रही थी. वहीं, मनोरंजन के लिए तीन थिएटर भी लगाए गए थे. शोभा सम्राट थियेटर के बाहर कुछ मनचले भीड़ में आने जाने वाली महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे.

पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर में हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजगीर मलमास मेला में थिएटर के बाहर लाठीचार्ज: इस बात की सूचना मेले में बनाए गए नियंत्रण कक्ष को दी गई. इसके बाद राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा, डीएसपी प्रदीप कुमार सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मनचलों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया. वहीं 6 से ज्यादा मनचलों को हिरासत में भी लिया गया है.

महिलाओं से छेड़खानी: दरअसल पिछले कुछ दिनों से थिएटर के बाहर मनचलों द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था. बीती रात छेड़खानी की बात सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और हुड़दंग कर रहे लोगों पर लाठियां चटका दी. मेले में लाखों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक एवं श्रद्धालु कुंड स्नान एवं मेले में लगाए गए खेल तमाशों का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं.

हिरासत में कई लोग: हालांकि राजकीय राजगीर मलमास मेला के आखिरी दिन जिला प्रशासन इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर कोशिश करती रही. मलमास मेले में इस बार भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. 4.5 करोड़ से ऊपर श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंचे तो वहीं कुंड स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 करोड़ के पार रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.