नालंदा : बिहार के नालंदा के युवक की पटना में हत्या कर दी गई. युवक को दो गोली मारी गई है. इससे पहले उसे 12 बार धारदार चाकू से गोदा गया. इस तरह निर्मम तरीके से युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है. युवक की पहचान नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र टीकुली निवासी 21 वर्षिया आशुतोष कुमार के रूप में की गई है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें : Murder In Nalanda: संदिग्ध हालत में खून से लथपथ युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
पीएमसीएच में कर रहा था नर्सिंग की पढ़ाई : बताया जाता है कि युवक पटना में पीएमसीएच में नर्सिंग फाइनल ईयर का छात्र था और वहीं पढ़ाई करता था. घटना पटना जिला के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र सुरंगपुर इलाके की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग पटना के लिए रवाना हो गए हैं. युवक की हत्या बीते देर रात को हुई थी. लड़का के पिता स्व. टुनटुन प्रसाद जो ठेकेदार थे, उनकी तीन साल पूर्व लंबी बीमारी से निधन हो गया और एक भाई दिल्ली में सरकारी इंजीनियर है. एक छोटा भाई मां के साथ रहता था.
मृतक खेलता था सट्टा : स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक सट्टा खेलता था. अंदेशा है कि उसी विवाद में युवक की हत्या हुई है. कुछ दिन पूर्व ही एक युवक की मौत बिहार थाना क्षेत्र के टिकुली पर मोहल्ले में गोली लगने से हुई थी. इसमें मृतक पर हत्या का संदेह था. इसको लेकर पटना के सिटी एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर मृतक की फोटो और अपना बयान जारी कर पहचान के लिए डाला था. इसके बाद आज युवक की पहचान हुई.