नालंदा में जमीन विवाद में मारपीट, डेढ़ फीट जगह के लिए चली लाठी, दोनों पक्षों से 6 लोग जख्मी - Nalanda News
नालंदा में मारपीट का मामला सामने आया है. डेढ़ फीट जमीन के लिए दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ओर से लाठी डंडे चलाए गए, जिससे 6 लोग जख्मी हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
Published : Dec 29, 2023, 12:22 PM IST
नालंदाः बिहार के नालंदा में जमीन विवाद में मारपीट की घटना घटी. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र महानंदपुर गांव की है. शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष की ओर से 6 लोग जख्मी हो गए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में चल रहा है.
डेढ़ फीट जमीन को लेकर मारपीटः घटना के संबंध में एक पक्ष का कहना है कि अपनी जमीन पर बने शौचालय की टंकी के ऊपर दीवार बनाई जा रही थी. रात को दूसरे पक्षों ने तोड़ दिया. जब सुबह इसका विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है. महज डेढ़ फिट जमीन पर बने शौचालय की टंकी का विवाद है. घायलों में स्व. राम किशुन शर्मा के पुत्र सुरेश शर्मा (62) उनके दो पुत्र पंकज शर्मा(31) व दीपक शर्मा (27) है.
"अपनी जमीन में शौचालय की टंकी के ऊपर दीवार बना रहे थे. सुबह में उसे तोड़ दिया गया. जब हमलोगों ने विरोध किया तो मारपीट की गई. हम अपनी जमीन में बना रहे थे." -सुरेश शर्मा
शौचालय की टंकी बनाने को लेकर विवादः दूसरे पक्ष का आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने हमारी जमीन को कब्जा कर शौचालय की टंकी बना लिया है. जिसका विरोध किया तो मेरी पत्नी बेटी और हमें लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा है. यह विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है. जबरदस्ती हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. घायलों में नारायण शर्मा का 55 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश शर्मा और उनका पुत्र पंकज कुमार (28) व विशाल कुमार (17) शामिल है. इसके साथ पत्नी और बेटी भी जख्मी है.
छानबीन में जुटी पुलिसः दोनों ओर से मारपीट का आरोप लगाया गया है. घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि आपसी विवाद में गोतिया के बीच मारपीट हुई है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिल्हाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
"घटना की जानकारी मिली है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी." -सुनील जायसवाल, थानाध्यक्ष, दीपनगर