नालंदा: बिहार के नालंदा में कुछ पुलिस वाले नोटों की गर्मी देखकर कानून भूल गये और जमकर वसूली में जुट गये. आपसी मिली भगत से दोनों ने वसूली की. इसी बीच अपना हिस्सा मांगने को लेकर बीच सड़क पर ही दोनों में मारपीट हो गई. इसकी बीच किसी ने दोनों का मोबाइल से वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वायरल विडियो में दोनों बीच सड़क पर ही एक दूसरे पर टूट पड़े. घटना रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट के पास की है. मारपीट का वीडियो एसपी के पास पहुंचा तो दोनों पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.
ये भी पढ़ें:Sheikhpura News: चलते-चलते बंद हुई गाड़ी तो पुलिस ने आरोपी से लगवाया धक्का, VIDEO वायरल
नालंदा में पैसे बंटवारे को लेकर पुलिसकर्मियों में मारपीट: दरअसल, दोनों 112 आपातकालीन सेवा में तैनात हैं. मारपीट के बारे में पता चला कि दोनों आपसी मिली भगत से अवैध वसूली करने के बाद राशि बंटवारे को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई तो बीच सड़क पर ही दोनों भिड़ गये. फिर क्या था दोनों ने नियमाों और वर्दी का ताक पर रखते हुए एक दूसरे से लड़ने पर उतारू हो गये. इस पूरे घटना क्रम का किसी ने वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ईटीवी भारत इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है.
एसपी ने दोनों को किया लाइन हाजिर: नालंदा में 112 आपातकालीन सेवा में तैनात पुलिसकर्मी का मारपीट करते वीडियो एसपी अशोक मिश्रा के हाथ लगी तो फौरन कार्रवाई की. उन्होंने दोनों पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. हालांकि भिड़ने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जबकि स्थानीय लोगों की मानें तो रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट के पास स्थित आपातकालीन सेवा 112 नंबर की गाड़ी लगी होती है. जिससे बड़े वाहन से अवैध वसूली के पैसे बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है. फिल्हाल दोनों का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है.