नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को अज्ञात लड़की का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. वहीं, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा दिया है. साथ ही शव की शिनाख्त और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- Nalanda News : युवक की संदिग्ध परस्थिति में मौत, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
नालंदा में अज्ञात लड़की का शव बरामद : मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राजगीर थाना क्षेत्र के समसेरा गांव निवासी कुछ ग्रामीण नदी के पास शौच करने गए थे. जहां उन्होंने नदी में उपलाता हुआ एक शव देखा. शव देखते ही सभी डर गए और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. वहीं ये बात गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते नदी के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
शव मिलने की जानकारी पर भीड़ जुटी : ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया और पहचान कराने में जुट गई. स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रामीण शौच के लिए नदी के पास गए थे. जहां उन्होंने देखा कि नदी में किसी लड़की का शव उपला रहा है. ऐसे में शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गई.
जाच में जुटी पुलिस : बाद में इसकी जानकारी राजगीर थाना पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद राजगीर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया. राजगीर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि, ''फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. अगले 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा ताकि उसकी पहचान हो सके.''