नालंदा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. जिले से लागातार हत्या और फायरिंग की खबर सामने आ रही है. कुछ दिन पहले ही नालंदा में दिनदहाड़े एक एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जमीन को लेकर चल रहे विवाद में उसकी हत्या की गई थी. वहीं, अब कॉलेज प्रिंसिपल की मां की गला रेतकर हत्या करने की खबर सामने आ रही है.
डॉग स्क्वायड को लाया गया: मिली जानकारी के अनुसार, घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बेन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है. घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार एवं भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पटना से रवाना हो चुकी है. प्रथम दृष्टया में चोरी का विरोध करने पर गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या: वहीं, घटना के संबंध में मृतका के पुत्र सह महाबोधी कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि मां घर पर अकेली रहती थी. वहीं, राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि 83 वर्ष वृद्ध महिला की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गई है. लेकिन अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी है. फिल्हाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ़्तीश की जा रही है. मृतका की पहचान भगवानपुर गांव निवासी स्व. रामचंद्र प्रसाद की 83 वर्षीय पत्नी फूल देवी के रूप में किया गया है.
"मेरी मां घर में अकेले थी. घर में घुसकर अपराधियों ने मेरी मां की गला रेतकर हत्या कर दी है. सभी अपराधी फरार है. चोरी की नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस को जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गी है." - अरविंद कुमार, मृतका का पुत्र.
इसे भी पढ़े- नालंदा में एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने कहा- जमीन को लेकर चल रहे विवाद में मार डाला