नालंदा:नालंदा में बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षु डीएसपी के 65वीं बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पासिंग आउट परेड कराया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि सबसे पहले ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा पुलिस की बुनियाद है. अगर ये नहीं है तो बाकी सारी चीजे बेमानी है. बिहार के डीजीपी ने कहा कि आप कानून के रखवाले हैं और आम नागरिक के लिए अप्रक्षक हैं. उसके लिए सबसे पहले जो आपकी सत्य निष्ठा है.
नालंदा में दीक्षांत समारोह: उन्होंने कहा कि पुलिस की लगातार 24 घंटे की नौकरी है. आप में वह क्षमता होनी चाहिए कि आप कठिन परिश्रम कर सके. उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस पदाधिकारी की कमी को आज कुछ हद तक कम किया गया है. पासिंग आउट परेड में कुल 57 ट्रेनी डीएसपी पास आउट हुए. इनमें 22 महिला पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल हैं. ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी को घुड़सवारी, आईपीसी एक्ट, तैराकी समेत अन्य कर्तव्यों के निर्वहन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है.
पुलिस की नौकरी 24 घंटे की है: डीजीपी आरएस भट्टी ने तीन बातों पर विशेष ध्यान देना है न्याय, आप न्याय के प्रतीक है. दूसरा सुरक्षा, लोगों में सुरक्षा की भावना और उसको मजबूत करना यह हमारी दूसरी जिम्मेदारी और तीसरा हमेशा जनसेवा के भाव से काम करना है. आप में वह क्षमता होनी चाहिए कि आप कठिन परिश्रम कर सके. इसके साथ-साथ यह सब करने के लिए बुनियाद है कि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना है.
"बिहार में पुलिस पदाधिकारी की कमी को आज कुछ हद तक कम किया गया है. सबसे पहले ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा पुलिस की बुनियाद है. अगर ये नहीं है तो बाकी सारी चीजे बेमानी है. पुलिस की लगातार 24 घंटे की नौकरी है." -आरएस भट्टी, डीजीपी, बिहार
ये भी पढ़ें
नालंदा: 119 डीएसपी जनसेवा के लिए हुए समर्पित, बिहार पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित