नालंदाः जिले में थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ले के पास सड़क दुर्घटना में लहेरी थाना में पदस्थापित संतोष कुमार सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई. साथ में दो अन्य बाइक सवार पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बदमाशों का पीछा कर रहे थें सिपाही.
पीछा करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर इलाके में कुछ बदमाश बाइक से भागने के फिराक में थे. सूचना मिलने पर संतोष कुमार साथ ही एक और बाइक पर सवार दो पुलिस कर्मी बदमाशों का पीछा करने के निकले. पीछा करते समय कागजी मोहल्ले के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना में सिपाही संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार दो सिपाही जख्मी हो गए.
2015 बैच का जवान था मृतक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में गम का माहौल रहा. वहीं, दीपावली की तैयारि कर रहे संतोष के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक 2015 बैच का जवान था. वह जिले के हरनौत थाना क्षेत्र नियामतपुर गांव का रहने वाला था.