नालंदा: जिले में आगामी 3 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके, इसके लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने का काम किया जा रहा है.
स्कूल में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
मतदाताओं को जागरूक करने की कड़ी में विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच किया जा रहा है और बच्चे अपने कला के माध्यम से बड़ों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं. जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध, पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के ब्रांड अंबेसडर आशुतोष कुमार मानव पहुंच कर बच्चों को बता रहे हैं कि मतदान क्यों जरूरी है.
ब्रांड अंबेसडर ने बताई मतदान की अहमियत
ब्रांड अंबेसडर आशुतोष कुमार मानव द्वारा एक वोट के महत्व के बारे में बच्चों को बताने का काम किया गया. ताकि बच्चे अपने घर और आसपास के लोगों को मतदान में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करें. बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया. किसी ने चित्र उकेर कर मतदान के प्रति जागरूकता लाने का काम किया. तो, किसी ने अपने निबंध के माध्यम से मतदान की अहमियत को बताने का काम किया.