नालंदा: जिले में एक ओर जहां युवा वर्ग वैलेंटाइंस डे मनाने में मशगूल थे. वहीं, दूसरी ओर बिहारशरीफ में बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने पुलवामा अटैक में हुए शहीद जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला. ये कैंडल मार्च शहर के सोहसराय चौक से होते हुए अस्पताल चौक पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
कैंडल मार्च निकाला
इस कैंडल मार्च के दौरान सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के हाथों में एक-एक मोमबत्तियां भी दिखीं. वहीं, इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से सोहसराय थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) भी इस मार्च के साथ दिखे.
वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि 14 फरवरी के दिन ही पाकिस्तान की ओर से कायराना हरकत करते हुए हमारे जवानों पर अटैक किया था. जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे. हम लोग उन्हीं जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला.