ETV Bharat / state

नलांदा: 12 दिन से गायब एनसीसी कैडेट का शव, पंचाने नदी से हुआ बरामद - river panchana

नालन्दा जिले के विगहा थाना क्षेत्र में पिछले दस जुलाई से गायब एनसीसी कडेट जवान का शव पुलिस ने पंचाने नदी से बरामद किया है. परिजनों का कहना है कि एसपी और थाना का चक्कर लगा-लगा कर थक गए, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.

etv bharat
12 दिन से गायब एनसीसी कडेट जवान का शव पंचाने नदी से हुआ बरामद.
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:53 AM IST

नलांदा: पिछले 10 जुलाई से लापता एनसीसी कैडेट जवान का शव पुलिस ने भागन विगहा थाना क्षेत्र इलाके के पंचाने नदी से बरामद किया गया है. गौरतलब है कि एनसीसी कैडेट जवान खाजे एतवारसराय अपने घर के पास से 10 जुलाई को किसी को फोन करने के बाद गायब बताया जा रहा था.

12वें दिन मिला एनसीसी कैडेट जवान का शव
परिजन एसपी और थाना का चक्कर लगा-लगा कर थक हार गए, जिसके गायब होने के बाद 12वें दिन पुलिस ने एनसीसी कैडेट अमन ज्ञान पासवान का शव को पंचाने नदी से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके भाई के गायब होने के बाद लगातार थाना और एसपी कार्यालय का चक्कर भी लगाया गया. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इस मामले की गुत्थी को सुलझा न सकी और गायब एनसीसी कैडेट के जवान को खोज ना सका.

etv bharat
पंचाने नदी से बरामद हुआ शव.


सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी
एसडीएम जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इस मामला जांचोंपरांत ही साफ हो पाएगा. वहीं परिजनों ने कपड़े के सहारे एनसीसी कडेट अमन ज्ञान पासवान की पहचान की है. सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी डीएसपी विधि व्यवस्था नूरसराय थाना रहुई थाना भागन बीघा थाना सोहसराय थाना समेत भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई. वहीं प्रशासन अभी तक बरामद शव को एनसीसी कैडेट का जवान बताने से इंकार कर रहे हैं.

नलांदा: पिछले 10 जुलाई से लापता एनसीसी कैडेट जवान का शव पुलिस ने भागन विगहा थाना क्षेत्र इलाके के पंचाने नदी से बरामद किया गया है. गौरतलब है कि एनसीसी कैडेट जवान खाजे एतवारसराय अपने घर के पास से 10 जुलाई को किसी को फोन करने के बाद गायब बताया जा रहा था.

12वें दिन मिला एनसीसी कैडेट जवान का शव
परिजन एसपी और थाना का चक्कर लगा-लगा कर थक हार गए, जिसके गायब होने के बाद 12वें दिन पुलिस ने एनसीसी कैडेट अमन ज्ञान पासवान का शव को पंचाने नदी से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके भाई के गायब होने के बाद लगातार थाना और एसपी कार्यालय का चक्कर भी लगाया गया. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इस मामले की गुत्थी को सुलझा न सकी और गायब एनसीसी कैडेट के जवान को खोज ना सका.

etv bharat
पंचाने नदी से बरामद हुआ शव.


सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी
एसडीएम जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि इस मामला जांचोंपरांत ही साफ हो पाएगा. वहीं परिजनों ने कपड़े के सहारे एनसीसी कडेट अमन ज्ञान पासवान की पहचान की है. सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी डीएसपी विधि व्यवस्था नूरसराय थाना रहुई थाना भागन बीघा थाना सोहसराय थाना समेत भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई. वहीं प्रशासन अभी तक बरामद शव को एनसीसी कैडेट का जवान बताने से इंकार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.