नालंदा: तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव-2019 की शुरूआत सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की थी. इस बार महोत्सव की मुख्य थीम जल जीवन हरियाली मिशन है. इसको लेकर महोत्सव में जन जागरूकता के कई माध्यम अपनाए जा रहे हैं. इन्हीं में एक है सैंड आर्ट, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
पर्यावरण में हो रहे बदलाव के बाद बिहार सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान की शुरूआत की है. राजगीर महोत्सव की मुख्य थीम जल जीवन हरियाली पर ही आधारित है. इसी को देखते हुए प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महोत्सव में अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पूर्वी चंपारण निवासी मधुरेंद्र ने अपने कला को रेत पर उकेर कर लोगों को आकर्षित किया और जल जीवन हरियाली के महत्व के बारे में भी बताया.
लाजवाब सैंड आर्ट...
राजगीर के हॉकी मैदान में बने ग्राम श्री मेला के मुख्य द्वार पर रेत से भव्य कलाकृति बनाई गई है, जिसे देखकर दर्शक भी मुरीद हो रहे हैं. कलाकृति राजगीर की खूबसूरत पहाड़ी वादियों में जल जीवन हरियाली का संदेश दे रही है. सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक जल जीवन हरियाली को बालू पर उकेर कर समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. सैंड आर्ट के माध्यम से आर्टिस्ट ने सेव वाटर-सेव ग्रीन का संदेश दिया है. इसके बारे में मधुरेंद्र कहते है कि जल होगा, तो जीवन होगा. हरियाली होगी, तो जीवन होगा. इसी संदेश को अपने कला के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम किया है.