नालंदा: जिले में मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दूसरे चरण में नालंदा के 7 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान होने हैं. इसको लेकर नालन्दा कॉलेज के प्रांगण से 5 विधानसभा सीट और सोगरा कॉलेज से 2 विधानसभा सीट के लिए मतदान अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी को ईवीएम के साथ रवाना किया गया.
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीएम योगेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएं. ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके.
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट- डीएम
मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. वहीं पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा में नालंदा के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के 3168 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा. सभी मतदान केंद्रों को अर्धसैनिक बलों के हवाले किया गया है.