ETV Bharat / state

नालंदा में कोहरे ने ली जान, ट्रक की चपेट में आकर पिता की मौत, दो पुत्र घायल

Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा में कोहरे के कारण हादसे में एक की मौत हो गई. ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौंद दिया, जिसमें पिता की मौत हो गई. दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में सड़क हादसा
नालंदा में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 11:48 AM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में ट्रक-बाइक में टक्कर में एक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र भेंडारी के निकट हुई. बाइक पर पिता व दो पुत्र के साथ गांव से इलाज के लिए मुख्यालय बिहारशरीफ की ओर आ रहे थे. तभी घने कोहरे के कारण ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे.

नालंदा में सड़क हादसाः तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन फानन में आसपास के ग्रामीण इलाज के लिए तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पिता की इलाज के लिए लाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. जबकि दो भाइयों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जिसमें एक बाइक की हालात नाजुक बनी हुई है.

छानबीन में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्व. बैजू पंडित के 60 वर्षीय पुत्र राजेंद्र पंडित के रूप में हुई है. घायलों में राजेंद्र पंडित का 36 वर्षीय पुत्र मनीष और 25 वर्षीय मिथलेश पंडित है. घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. और मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है.

कोहरे के कारण हो रहे हादसेः बता दें कि बिहार में ठंड बढ़ने से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. लखीसराय में भी ट्रक और ऑटो में टक्कर में टक्कर हो गई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है. कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः लखीसराय में बड़ा हादसा, कोहरे के कारण ट्रक और ऑटो में टक्कर, एक की मौत, दो घायल

नालंदाः बिहार के नालंदा में ट्रक-बाइक में टक्कर में एक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र भेंडारी के निकट हुई. बाइक पर पिता व दो पुत्र के साथ गांव से इलाज के लिए मुख्यालय बिहारशरीफ की ओर आ रहे थे. तभी घने कोहरे के कारण ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे.

नालंदा में सड़क हादसाः तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन फानन में आसपास के ग्रामीण इलाज के लिए तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पिता की इलाज के लिए लाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. जबकि दो भाइयों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जिसमें एक बाइक की हालात नाजुक बनी हुई है.

छानबीन में जुटी पुलिसः मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्व. बैजू पंडित के 60 वर्षीय पुत्र राजेंद्र पंडित के रूप में हुई है. घायलों में राजेंद्र पंडित का 36 वर्षीय पुत्र मनीष और 25 वर्षीय मिथलेश पंडित है. घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. और मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है.

कोहरे के कारण हो रहे हादसेः बता दें कि बिहार में ठंड बढ़ने से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. लखीसराय में भी ट्रक और ऑटो में टक्कर में टक्कर हो गई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है. कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः लखीसराय में बड़ा हादसा, कोहरे के कारण ट्रक और ऑटो में टक्कर, एक की मौत, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.