नालंदा: जिले में वामपंथी दल की तरफ से बिहार बंद के दौरान सड़कों पर प्रदर्शन किया गया. वहीं नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को जुलूस निकाला. इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी की.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया समर्थन
बिहार शरीफ की सड़कों पर उतरकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का समर्थन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कानून राष्ट्रहित में है और इसे लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम इस कानून का समर्थन करते हैं.