नालंदा: जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में एक आरएमपी चिकित्सक के द्वारा विधवा महिला के साथ दुष्कर्म के मामले के बाद पीड़ित महिला ने घटना के बाद ससुराल में खुदकुशी कर ली. इस पूरे प्रकरण के बाद परिजनों ने मामले को दबाते हुये महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें....सहरसा में मानवता शर्मसार: 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, पंचायत में इज्जत की कीमत 51 हजार!
क्या था मामला ?
महिला ने अपने ससुराल पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के केवई गांव में बीते 22 मई को आत्महत्या कर ली थी. मालूम हो कि बीते 18 मई को नगरनौसा के खीरूबिगहा गांव में आरएमपी चिकित्सक जितेंद्र कुमार के क्लिनिक में इलाज के दौरान दुष्कर्म की घटना का आरोप लगा था. महिला के हंगामा करने के बाद स्थानीय लोग जुट गये और आरोपी चिकित्सक की जमकर पिटाई की.
ये भी पढ़ें....झांसा देकर युवती का यौन शोषण, शादी की बात आयी तो मांगने लगा दहेज
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चिकित्सक को पकड़ कर अपने साथ ले गयी. इस घटना के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल जांच कराया. उसके बाद महिला अपने ससुराल चली गयी और 22 मई को महिला ने खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस जांच के बाद आरोपी चिकित्सक को जेल भेजा गया.