नालंदा: बिहार के नालंदा में सीएसपी संचालक से तीन लाख की लूट (3 lakh looted from CSP operator) हुई है. जिले के हिलसा अनुमंडल अंतर्गत खुदागंज थाना क्षेत्र के मदारगंज रेलवे पुल के पास एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र मदारगंज के कर्मचारी गुड्डू यादव (28 वर्ष) को गोली मार दी. इसके बाद उनसे तीन लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गये. सीएसपी सेंटर के कर्मचारी को एक गोली लगी है.
ये भी पढे़ं-अररिया में CSP संचालक से 2 लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी
सीएसपी संचालक से लूट: वारदात के बाद घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने दाहिने पैर में लगी एक गोली निकालकर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ रेफर कर दिया. घायल ने अपराधी के हाथों से एक पिस्टल छीन लिया है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
अपराधियों ने पैर में मारी गोली: घटना के संदर्भ में घायल ने बताया कि सोमवार को हम इस्लामपुर बैंक से तीन लाख रुपया निकाल कर मदारगंज अपने सीएसपी पर जा रहा था. तभी एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रोकने के लिए इशारा किया. गाड़ी नहीं रोके जाने के कारण अपराधी ताबड़तोड़ फायरिग करने लगे. इसमें दाहिने पैर में एक गोली लग गई. गोली लगते ही सड़क पर गिर गए. इसके बाद अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घायल ने बताया कि बैग में निकासी के तीन लाख रुपए थे. भागते हुए बदमासों ने गोली उसके पैर में मार दी. इधर, इस्लामपुर सर्किल इंस्पेक्टर विवेक कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शक के आधार पर क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रहे हैं. गुड्डू यादव इस्लामपुर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव का निवासी है. इस मामले अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन देने के बाद ही पुलिस आगे की कारवाई करेगी.
"मेरा बेटा नौरंगा से बाइक पर सीएसपी सेंटर जा रहा था बीच उसे गोली मारकर रुपए लूट लिए. कितना पैसा था ये हमें नहीं पता. मेरा तीन लड़का है. पिताजी नहीं है. दो भाई है. ये बड़ा भाई है."- घायल की मां
ये भी पढ़ें-वैशाली में महिला से 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम