ETV Bharat / state

नालंदा: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, कार से 10 लाख रुपये बरामद - कार से रुपये बरामद

जिले में वाहन जांच के दौरान एक कार से 10 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस कार मालिक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. कार मालिक पटना से रुपये लेकर लौट रहा था.

10 lakh rupees recovered from car
कार से 10 लाख रुपये बरामद
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:34 AM IST

नालंदा: विधानसभा चुनाव में पैसे के होने वाले खेल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने 50 हजार रुपये का राशि निर्धारित किया है. इससे अधिक राशि रहने पर मामले की जांच की जाएगी. इसी क्रम में जिले के इसलामपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक मारुती कार से 10 लाख रुपये नगद बरामद किया है.


10 लाख रुपये बरामद
इस संबंध में थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस स्थानीय नगर के पास वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक मारुती कार से 10 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है. पुलिस जब्त रुपये सहित वाहन मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


जांच में जुटी पुलिस
वाहन मालिक के माध्यम से सही ढंग से जवाब न देने पर पुलिस जांच में जुट गई है. यह व्यक्ति व्यक्ति पश्चिम बंगाल के आसनसोल के नियामतपुर के रहने वाला जतेन्द्र पाल सिंह बताया जा रहा है. यह व्यक्ति पटना से रुपये लेकर लौट रहा था. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह आसनसोल में समीर ट्रांसपोर्ट चलाता है. इसका शाखा बिहार-झारखंड में भी है. इस संबंध में उड़नदस्ता दल के मजिस्ट्रेट विष्णुदेव प्रसाद ने बताया कि रुपये की जांच कर आयकर विभाग को सौंपा जाएगा.

नालंदा: विधानसभा चुनाव में पैसे के होने वाले खेल को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने 50 हजार रुपये का राशि निर्धारित किया है. इससे अधिक राशि रहने पर मामले की जांच की जाएगी. इसी क्रम में जिले के इसलामपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक मारुती कार से 10 लाख रुपये नगद बरामद किया है.


10 लाख रुपये बरामद
इस संबंध में थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस स्थानीय नगर के पास वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक मारुती कार से 10 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है. पुलिस जब्त रुपये सहित वाहन मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


जांच में जुटी पुलिस
वाहन मालिक के माध्यम से सही ढंग से जवाब न देने पर पुलिस जांच में जुट गई है. यह व्यक्ति व्यक्ति पश्चिम बंगाल के आसनसोल के नियामतपुर के रहने वाला जतेन्द्र पाल सिंह बताया जा रहा है. यह व्यक्ति पटना से रुपये लेकर लौट रहा था. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह आसनसोल में समीर ट्रांसपोर्ट चलाता है. इसका शाखा बिहार-झारखंड में भी है. इस संबंध में उड़नदस्ता दल के मजिस्ट्रेट विष्णुदेव प्रसाद ने बताया कि रुपये की जांच कर आयकर विभाग को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.