ETV Bharat / state

बर्बरता की हद: मजदूर को अगवा कर लिखवा ली जमीन, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट - muzaffarpur news

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मजदूर का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. दबंगों ने पहले तो उसे अगवा किया. फिर जबरदस्ती जमीन लिखवा ली. गुप्तांग काटने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया. पढ़ें रिपोर्ट...

मुजफ्फरपुर में मजदूर का प्राइवेट पार्ट काटा
मुजफ्फरपुर में मजदूर का प्राइवेट पार्ट काटा
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 10:03 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है. दबंगों ने एक मजदूर को फोर व्हीलर से अगवा कर लिया. फिर उससे जबरन साढ़े आठ धुर जमीन लिखवा लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. क्रूरता की हद पार करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया (Private Part Cut after Kidnapping). उसे अचेत हालत में अहियापुर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे उठाकर ब्रह्मपुरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. शुक्रवार को ब्रह्मपुरा पुलिस उसका बयान दर्ज करने पहुंची.

यह भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी की चिता, हत्या के आरोप में अबतक 6 गिरफ्तार

घटना के संबंध में पीड़ित सुमित (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह बोचहां थाना के गरहां का रहने वाला है. मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. हर दिन सुबह काम करने घर से दूर दूसरे गांव और कभी-कभी शहर में भी जाता है. छह दिसंबर को वह घर से काम करने के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते मे गांव के ही अवध और सुरेश समेत अन्य दबंगों ने उसे रोक लिया.

दबंगों ने उससे कहा कि 500 रुपया रोज देंगे. हमारे साथ काम करने चलो. पीड़ित ने इंकार कर दिया तो उसे जबरन वाहन में बिठा लिया. उसे लेकर बालूघाट में एक मकान पर पहुंचे और कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. आरोपियों ने कनपटी पर पिस्टल तान दी. जबरन मजदूर से कागजात पर दस्तखत कराया. इसके बाद जबरन वीडियो भी बना लिया. जिसमें पिस्टल दिखाते हुए उससे जबरन कहलवाया कि उसने जमीन के एवज में 10 लाख रुपये प्राप्त किये. पीड़ित ने डर के कारण उक्त बातें बोल दी. इसके बाद मजदूर की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद प्राइवेट पार्ट काटकर सड़क किनारे फेंक दिया. फिलहाल मुजफ्फरपुर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- बहन का प्यार करना भाई को नागवार गुजरा, रच डाली हत्या की साजिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है. दबंगों ने एक मजदूर को फोर व्हीलर से अगवा कर लिया. फिर उससे जबरन साढ़े आठ धुर जमीन लिखवा लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. क्रूरता की हद पार करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया (Private Part Cut after Kidnapping). उसे अचेत हालत में अहियापुर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे उठाकर ब्रह्मपुरा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. शुक्रवार को ब्रह्मपुरा पुलिस उसका बयान दर्ज करने पहुंची.

यह भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी की चिता, हत्या के आरोप में अबतक 6 गिरफ्तार

घटना के संबंध में पीड़ित सुमित (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह बोचहां थाना के गरहां का रहने वाला है. मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. हर दिन सुबह काम करने घर से दूर दूसरे गांव और कभी-कभी शहर में भी जाता है. छह दिसंबर को वह घर से काम करने के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते मे गांव के ही अवध और सुरेश समेत अन्य दबंगों ने उसे रोक लिया.

दबंगों ने उससे कहा कि 500 रुपया रोज देंगे. हमारे साथ काम करने चलो. पीड़ित ने इंकार कर दिया तो उसे जबरन वाहन में बिठा लिया. उसे लेकर बालूघाट में एक मकान पर पहुंचे और कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. आरोपियों ने कनपटी पर पिस्टल तान दी. जबरन मजदूर से कागजात पर दस्तखत कराया. इसके बाद जबरन वीडियो भी बना लिया. जिसमें पिस्टल दिखाते हुए उससे जबरन कहलवाया कि उसने जमीन के एवज में 10 लाख रुपये प्राप्त किये. पीड़ित ने डर के कारण उक्त बातें बोल दी. इसके बाद मजदूर की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद प्राइवेट पार्ट काटकर सड़क किनारे फेंक दिया. फिलहाल मुजफ्फरपुर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- बहन का प्यार करना भाई को नागवार गुजरा, रच डाली हत्या की साजिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.