ETV Bharat / state

रविवार शाम को थी युवक की सगाई, सुबह में लगा करंट और तड़पकर तोड़ा दम - ईटीवी भारत न्यूज

Youth died in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में सगाई से पहले युवक की मौत हो गई. रविवार को युवक की सगाई होने वाली थी. इससे पहले ही करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. दरअसल, वह बगल में मुर्गी के बाड़े की जाली हटा रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गई. पढ़ें पूरी खबर..

करंट लगने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 6:02 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फर में सगाई से पहले करंट लगने से युवक की मौत हो गई. उसकी रविवार को सगाई होने वाली थी. घर में लोग तैयारियों में जुटे थे. खुशी का माहौल था. इसी बीच बेटे की मौत की खबर परिजन को मिली. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय इलाके की है. मो. फैजू के 21 वर्षीय पुत्र मो. वारिस की मौत हुई है. वह बाइक रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था.

करंट लगने से हुई मौत : मिली जानकारी के अनुसार, वह दुकान पर काम कर रहा था. दुकान के बगल में चिकन की दुकान थी. दुकान के पास जाली में मुर्गा रखा हुआ था. मो.वारिस जाली को हटाने गया. उसी दौरान जाली में लगे करंट की चपेट में आ गया. इस वजह से वह मूर्छित होकर मौके पर गिर गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित के दिया.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा : इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया गया कि मृतक मो.वारिस चार बहन और एक भाई है. तीन बहनों की शादी हो चुकी है. एक बहन की शादी नहीं हुई है. मृतक के पिता बीमार रहते है. इस कारण मृतक ही घर का खर्चा चलाता था.

रविवार को होनी थी सगाई : मृतक की आज सगाई होनी वाली थी. सोडा गोदाम चौक से लड़की पक्ष के लोग आज मृतक के घर आने वाले थे. ईद के बाद मृतक का निकाह होने वाला था. मृतक के पिता मो.फैजू ने बताया कि मो.वारिस मैकेनिक का काम करता था. कुछ दिन पहले ताहिर और रिंकू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. कल रिंकू का स्टाफ दुकान पर काम कर रहा था. वो मो. वारिस को बोला की थोड़ा जाली हटा दो.

साजिशन हत्या का लगाया आरोप : मृतक के पिता फैजू ने कहा कि रिंकू ट्रांसफार्मर से चोरी का लाइन लेकर जाली में करंट लगाए हुए था. मो. वारिस ने जैसे ही जाली को पकड़ा, तभी उसको करंट लगा गया. वह वहीं पर गिर गया. उसको आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिंकू और ताहिर साजिश के तहत मेरे बेटे की हत्या की है. आज उसकी सगाई होने वाली थी.

"एक युवक की करंट लगने के कारण मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया है. जांच की जा रही है."- विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, नगर थाना

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: युवक ने खुद को मारी गोली, रात को मां ने अपने हाथों से खिलाया था खाना

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फर में सगाई से पहले करंट लगने से युवक की मौत हो गई. उसकी रविवार को सगाई होने वाली थी. घर में लोग तैयारियों में जुटे थे. खुशी का माहौल था. इसी बीच बेटे की मौत की खबर परिजन को मिली. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय इलाके की है. मो. फैजू के 21 वर्षीय पुत्र मो. वारिस की मौत हुई है. वह बाइक रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था.

करंट लगने से हुई मौत : मिली जानकारी के अनुसार, वह दुकान पर काम कर रहा था. दुकान के बगल में चिकन की दुकान थी. दुकान के पास जाली में मुर्गा रखा हुआ था. मो.वारिस जाली को हटाने गया. उसी दौरान जाली में लगे करंट की चपेट में आ गया. इस वजह से वह मूर्छित होकर मौके पर गिर गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित के दिया.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा : इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया गया कि मृतक मो.वारिस चार बहन और एक भाई है. तीन बहनों की शादी हो चुकी है. एक बहन की शादी नहीं हुई है. मृतक के पिता बीमार रहते है. इस कारण मृतक ही घर का खर्चा चलाता था.

रविवार को होनी थी सगाई : मृतक की आज सगाई होनी वाली थी. सोडा गोदाम चौक से लड़की पक्ष के लोग आज मृतक के घर आने वाले थे. ईद के बाद मृतक का निकाह होने वाला था. मृतक के पिता मो.फैजू ने बताया कि मो.वारिस मैकेनिक का काम करता था. कुछ दिन पहले ताहिर और रिंकू से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. कल रिंकू का स्टाफ दुकान पर काम कर रहा था. वो मो. वारिस को बोला की थोड़ा जाली हटा दो.

साजिशन हत्या का लगाया आरोप : मृतक के पिता फैजू ने कहा कि रिंकू ट्रांसफार्मर से चोरी का लाइन लेकर जाली में करंट लगाए हुए था. मो. वारिस ने जैसे ही जाली को पकड़ा, तभी उसको करंट लगा गया. वह वहीं पर गिर गया. उसको आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिंकू और ताहिर साजिश के तहत मेरे बेटे की हत्या की है. आज उसकी सगाई होने वाली थी.

"एक युवक की करंट लगने के कारण मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया है. जांच की जा रही है."- विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, नगर थाना

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: युवक ने खुद को मारी गोली, रात को मां ने अपने हाथों से खिलाया था खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.