ETV Bharat / state

Yaas Effect: बारिश से हाजीपुर रेलखंड पर ओएचई में आई खराबी, 2 घंटे तक रेल परिचालन हुआ बाधित - यास तूफान

यास तूफान के कारण अब भारतीय रेल भी प्रभावित होने लगा है. भारी बारिश के कारण मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ओएचई में आई खराबी के कारण ट्रेनों का परिचालन 2 घंटे तक के लिए बाधित हुआ.

ट्रेन परिचालन प्रभावित
ट्रेन परिचालन प्रभावित
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:58 PM IST

मुजफ्फरपुर: यास तूफान के कारण हो रही भारी बारिश से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ओएचई में खराबी आ गई है. जिससे करीब दो घंटे तक इस रूट पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ. इस वजह से इस रेलखंड पर 11 ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर फंसी रही. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा: यास तूफान ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल, बारिश से शहर में मिटा सड़क और नाले में फर्क

ट्रेनों का आवागमन बाधित
यास तूफान को लेकर पूर्व मध्य रेल द्वारा सभी रेलखंडों में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, ओएचई आदि पर नजर रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. जिससे यात्रियों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े. चक्रवात यास का ट्रेनों पर असर हुआ है. पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और तूफान के कारण पूर्व मध्य रेल के तहत आने वाले कुछ रेलखंडों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है. वहीं मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ओएचई में खराबी आने से कई ट्रेन बाधित हुई हैं.

ट्रेन परिचालन प्रभावित
ट्रेन परिचालन प्रभावित

ये भी पढ़ें: Yaas Cyclone: बिहार में अगले 3 से 4 घंटे भारी, वज्रपात और ओला गिरने की संभावना

जानिए कौन सी ट्रेन हुई लेट
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गाड़ी संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल हाजीपुर में, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल सराय में, 05027 हटिया- गोरखपुर स्पेशल भगवानपुर में, 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल गोरौल में, 05202 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल कुढ़नी में, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में, 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल नारायणपुर अनंत में, 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल रामदयालुनगर में, 02565 दरभंगा-नई दिल्ली मुजफ्फरपुर में, 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल मुजफ्फरपुर में, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तुर्की में, 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में और 05910 बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल मुजफ्फरपुर में विलंबित की गई.

मुजफ्फरपुर: यास तूफान के कारण हो रही भारी बारिश से मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ओएचई में खराबी आ गई है. जिससे करीब दो घंटे तक इस रूट पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ. इस वजह से इस रेलखंड पर 11 ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर फंसी रही. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा: यास तूफान ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल, बारिश से शहर में मिटा सड़क और नाले में फर्क

ट्रेनों का आवागमन बाधित
यास तूफान को लेकर पूर्व मध्य रेल द्वारा सभी रेलखंडों में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, ओएचई आदि पर नजर रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. जिससे यात्रियों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े. चक्रवात यास का ट्रेनों पर असर हुआ है. पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और तूफान के कारण पूर्व मध्य रेल के तहत आने वाले कुछ रेलखंडों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है. वहीं मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ओएचई में खराबी आने से कई ट्रेन बाधित हुई हैं.

ट्रेन परिचालन प्रभावित
ट्रेन परिचालन प्रभावित

ये भी पढ़ें: Yaas Cyclone: बिहार में अगले 3 से 4 घंटे भारी, वज्रपात और ओला गिरने की संभावना

जानिए कौन सी ट्रेन हुई लेट
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गाड़ी संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल हाजीपुर में, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल सराय में, 05027 हटिया- गोरखपुर स्पेशल भगवानपुर में, 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल गोरौल में, 05202 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल कुढ़नी में, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में, 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल नारायणपुर अनंत में, 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल रामदयालुनगर में, 02565 दरभंगा-नई दिल्ली मुजफ्फरपुर में, 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल मुजफ्फरपुर में, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन तुर्की में, 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में और 05910 बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल मुजफ्फरपुर में विलंबित की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.