मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) के जलस्तर में हो रहे इजाफा (Increase Water Level) से मीनापुर के रघई पंचायत पर बाढ़ (Flood) का खतरा मंडरा रहा है. बाढ़ की आशंका से दहशत में ग्रामीण हैं. नेपाल समेत उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश से बूढ़ी गंडक नदी का जल स्तर पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ने से नदी के निचले इलाकों में तेजी से पानी भरने लगा है.
ये भी पढ़ें- राहत की खबर: गंडक को छोड़कर सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे
बढ़ते जलस्तर से लोगों में दहशत
नदी के बढ़ते जलस्तर से एक बार फिर मीनापुर के रघाई पंचायत के कई गांवों पर नदी के कटाव व बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं नदी के कटाव को लेकर जिले में बाढ़ नियंत्रण को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा रघई के पास बांध किनारे बने रेनकट की मरम्मत करने के साथ पूरे कटाव को रोकने के लिए इस बार रेत और मिट्टी का भरा बोरा और बोल्डर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- Nawada Flood : DM ने जलाशयों और संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
दर्जनों परिवार सुरक्षित स्थान पर गए
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी रघई के नजदीक बूढ़ी गंडक नदी की बाढ़ से काफी तबाही मची थी. इस पंचायत के करीब एक किलोमीटर के दायरे में नदी के कटाव से काफी तबाही हुई थी. नदी के कटाव से एक दर्जन से अधिक घर बाढ़ के पानी में विलीन हो गए थे. लेकिन इस बार रघई में जल संसाधन विभाग की तैयारी व्यापक नजर आ रही है. लेकिन इसके बाद भी नदी के उग्र रूप को देख कर बांध किनारे बसे दर्जनों परिवार सुरक्षित जगह पर जाने लगे हैं.
![बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में हो रहा है तेजी से इजाफा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12177025_797_12177025_1624004738948.png)
कई गांवों में बाढ़ का बढ़ा खतरा
लगातार मानसूनी बारिश से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए कई इंतजाम किए हुए है. बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा हालात पर निगरानी रखी जा रही है. बाढ़ की संभावना को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया जा रहा है.