मुजफ्फरपुर: बिहार में मतदान से पहले ही राजनीतिक गहमागहमी जोर पकड़ने लगी है. जहां लोग अपनी सियासी दुकानदारी को चलाने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से बाज नहीं आ रहे है. बोचहां की विधायक बेबी कुमारी अपनी टिकट कटने का ठीकरा वीआईपी पार्टी पर फोड़ा है. उन्होंने टिकट बेचने का आरोप वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी पर लगाया था. इसके बाद बेबी के आरोपों पर वीआईपी पार्टी ने कड़ा प्रतिरोध जताया है.
मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी
जिला कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता कर वीआईपी पार्टी ने बेबी कुमारी को आरोप वापस लेने की चेतावनी दी. बयान वापस नहीं लेने पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी वीआईपी के नेताओ ने दी. वीआईपी के नेताओं ने कहा कि बेबी कुमारी घड़ियाली आंसू बहा रही हैं. बोचहां की जनता उन्हें पहचान चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा से टिकट नहीं मिलने पर गंभीर आरोप लगाते हुए रोने-धोने का काम किया था. बोचहां की जनता ने महिला के सम्मान में उन्हें जीत दिलाई, लेकिन इस बार भी वही रोने का काम फिर शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार उनकी राजनीतिक दाल बोचहा में गलने वाली नहीं है.
टिकट कटने से नाराज बोचहां विधायक और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी ने पार्टी से बगावत की है.. उन्होंने ने भी अब पार्टी से बगावत करते हुए चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया था. बेबी कुमारी अब लोक जन शक्ति पार्टी की तरफ से बोचहां विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.