ETV Bharat / state

सरकारी मदद की आस छोड़ ग्रामीणों ने खुद ही बना लिया चचरी पुल - Flood in Bihar

बाढ़ ने बिहार (Flood in Bihar) के कई जिलों में भारी तबाही मचायी है. कई गांवों और पंचायतों का शहरों व जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में बागमती और लखनदेई नदी के उफान के कारण इलाके की कई पुलिया और चचरी पुल ध्वस्त हो गये हैं. इस परिस्थिति में धरहरवा पंचायत के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से अपनी समस्या का समाधान किया.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 1:00 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर अंतर्गत औराई प्रखंड में इस बार भी बाढ़ (Flood in Bihar) ने भारी तबाही मचाई है. बागमती और लखनदेई नदी के उफान के कारण इलाके के कई पुलिया और चचरी पुल पानी में बह चुके हैं. ऐसे में कई गांवों तक जाने के लिए फिलहाल सड़क संपर्क टूट चुका है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से भी मदद नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने फिर उठाया सिर, 4 बच्चों को SKMCH में किया गया भर्ती

ऐसे में औराई प्रखंड के धरहरवा पंचायत में ग्रामीणों ने अपने पंचायत में आने-जाने की व्यवस्था के लिए सरकारी मदद का इंतजार करने के बजाय खुद ही कुछ करना मुनासिब समझा. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मनुषमारा नदी पर चचरी पुल का निर्माण कर लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि अपने पंचायत की जल जमाव की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगायी लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने खुद चंदा इकट्ठा कर चचरी पुल बना लिया है. अब यह चचरी पुल धरहरवा से रामबाग को कई पंचायत से जोड़ रही है. इससे ग्रामीण को अब काफी सहूलियत हो रही है. अब इस चचरी पुल के निर्माण में जनप्रतिनिधियों और सरकार से सहयोग नहीं मिलने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर अंतर्गत औराई प्रखंड में इस बार भी बाढ़ (Flood in Bihar) ने भारी तबाही मचाई है. बागमती और लखनदेई नदी के उफान के कारण इलाके के कई पुलिया और चचरी पुल पानी में बह चुके हैं. ऐसे में कई गांवों तक जाने के लिए फिलहाल सड़क संपर्क टूट चुका है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से भी मदद नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने फिर उठाया सिर, 4 बच्चों को SKMCH में किया गया भर्ती

ऐसे में औराई प्रखंड के धरहरवा पंचायत में ग्रामीणों ने अपने पंचायत में आने-जाने की व्यवस्था के लिए सरकारी मदद का इंतजार करने के बजाय खुद ही कुछ करना मुनासिब समझा. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मनुषमारा नदी पर चचरी पुल का निर्माण कर लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि अपने पंचायत की जल जमाव की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगायी लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने खुद चंदा इकट्ठा कर चचरी पुल बना लिया है. अब यह चचरी पुल धरहरवा से रामबाग को कई पंचायत से जोड़ रही है. इससे ग्रामीण को अब काफी सहूलियत हो रही है. अब इस चचरी पुल के निर्माण में जनप्रतिनिधियों और सरकार से सहयोग नहीं मिलने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.