मुजफ्फरपुर: जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं. जहां परेशान लोगों ने जल संसधान विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया. सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके ग्रामीणों ने रविवार को जल-संसधान विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: बंधन बैंक लूटकांड का मुख्य सरगना समस्तीपुर से गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला जिले के मीनापुर प्रखण्ड अंतर्गत चांदपरना का है. जहां ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा. ग्रामीणों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग ने 105 किसानों की जमीन ले ली. उस जमीन पर बांध का निर्माण भी हो चुका है. लेकिन उस जमीन का मुआवजा किसानों को आज तक नहीं मिला है.
ग्रामीणों को मुआवजे का इंतजार
ग्रामीणों ने कहा कि सात साल पहले मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गए थे. वहां से आदेश दिया गया था, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का आरोप है कि हम सभी सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते रहे, धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन मुआवजा आज तक नहीं मिला.