मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से भीड़ का इंसाफ ऑन द स्पॉट देखने को मिला है. चोरी के आरोप में युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पोल से बांधकर पिटाई कर दी (Villagers beat up accused of theft). पूरा मामला जिले के पारू थाना क्षेत्र के भीखनपुरा गांव की है. मारपीट के बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- बेतिया वायरल वीडियो: महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाला शख्स गिरफ्तार
पिटाई का वीडियो वायरल: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पास के गांव के ही एक युवक ने भीखनपुरा गांव में एक व्यक्ति के घर से वाटर मोटर चोरी कर लिया. वहीं, उक्त घर के पास में ही एक व्यक्ति का मोबाइल भी चोरी कर दोनों को नजदीकी बाजार में बेच दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी तहकीकात करते हुए युवक को धर दबोचा और फिर तुगलकी फरमान सुना कर गांव में ही पोल से बांधकर मारपीट की और उससे चोरी कुबूल करवाया.
जांच के दिए गए निर्देश: युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तस्वीरों के माध्यम से भी आप देख सकते हैं कि समाज के बच्चे से लेकर बूढ़े तक हैं, लेकिन किसी ने यह नहीं समझा कि कानून हाथ में लेना गुनाह है. वहीं पूरे मामले को लेकर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि स्थानीय पारू थानाध्यक्ष को पूरे मामले पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
"पारू थानाध्यक्ष को पूरे मामले पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. कानून को किसी को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. कानून अपना काम करेगी, जो भी उचित होगा. विधि संवत कठोर कार्रवाई होगी."- कुमार चंदन, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें- बाइक चोरी करते रंगे हाथ लोगों ने पकड़ा, फिर बांधकर बेल्ट से देह तोड़ दिया