ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पहुंची निगरानी की टीम, घूस लेते गिरफ्तार सीओ मामले में कर्मियों से घंटों पूछताछ

बिहार के मुजफ्फरपुर में घूस लेते सीओ गिरफ्तार मामले में निगरानी विभाग ने जांच की. निगरानी विभाग ने मोतिपुर अंचल कार्यालय में जाकर कर्मियों से पूछताछ की. इसमें यह बात सामने आई है कि सीओ कार्यालय कर्मी के साथ-साथ मोतीपुर के कुछ स्थानीय लोगों को रखकर इलाके में पैसे का उगाही कराते थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 6:07 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार चल रही है. मंगलवार को मोतिपुर अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग के अधिकारियों ने कर्मियों से पूछताछ की. इस दौरान विभाग में हड़कंप मचा रहा. बता दें कि मोतिपुर सीओ को निगरानी विभाग ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसी मामले में अधिकारी कार्यालय के कर्मियों से पूछताछ की है. इस पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं. निगरानी विभाग की इस तरह की कार्रवाई जिले में चर्चा का विषय बन गया है. कर्मियों को डर है कि इसमें कोई भी फंस सकता है.

यह भी पढ़ेंः Manish Kashyap Case: हिमाचल में बिहार के मजदूरों ने किया प्रदर्शन, बिहार के यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग

9000 रुपए घूस लेते सीओ हुआ था गिरफ्तारः मामला 3 मार्च का है. निगरानी विभाग ने मोतिपुर सीओ अरविंद कुमार अजीत को 9000 रुपए घूस लेते पकड़ा था. रंगे हाथ घूस लेते पकड़ने के बाद विभाग के अधिकारी सीओ को गिरफ्तार कर पटना लेकर चले गए थे. इस सिलसिल में सीओ से पूछताछ में कई खुलासे हुए, इसी को देखते हुए निगरानी विभाग के अधिकारियों ने मोतिपुर अंचल कार्यालय आकर कर्मियों से पूछताछ की.

कई साक्ष्य मिलेः सीओ के निशानदेही पर अन्य कर्मियों से पूछताछ हुई है. निगरानी विभाग की टीम पकड़े गए सीओ का इनकम के स्रोतों के साथ-साथ उनके शागिर्द के बारे में भी जांच पड़ताल कर रही है. कार्यालय कर्मी के साथ-साथ मोतीपुर के कुछ स्थानीय लोगों को रखकर इलाके में पैसे का उगाही कराते थे. सभी सूचनाओं को इकट्ठा कर निगरानी विभाग की टीम अपने साथ लेकर निकल गई. निगरानी की इस कार्रवाई को देखते हुए पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना है. अब पूछताछ किससे होगी और कौन-कौन से लोग केस में शामिल होंगे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार चल रही है. मंगलवार को मोतिपुर अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग के अधिकारियों ने कर्मियों से पूछताछ की. इस दौरान विभाग में हड़कंप मचा रहा. बता दें कि मोतिपुर सीओ को निगरानी विभाग ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसी मामले में अधिकारी कार्यालय के कर्मियों से पूछताछ की है. इस पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं. निगरानी विभाग की इस तरह की कार्रवाई जिले में चर्चा का विषय बन गया है. कर्मियों को डर है कि इसमें कोई भी फंस सकता है.

यह भी पढ़ेंः Manish Kashyap Case: हिमाचल में बिहार के मजदूरों ने किया प्रदर्शन, बिहार के यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग

9000 रुपए घूस लेते सीओ हुआ था गिरफ्तारः मामला 3 मार्च का है. निगरानी विभाग ने मोतिपुर सीओ अरविंद कुमार अजीत को 9000 रुपए घूस लेते पकड़ा था. रंगे हाथ घूस लेते पकड़ने के बाद विभाग के अधिकारी सीओ को गिरफ्तार कर पटना लेकर चले गए थे. इस सिलसिल में सीओ से पूछताछ में कई खुलासे हुए, इसी को देखते हुए निगरानी विभाग के अधिकारियों ने मोतिपुर अंचल कार्यालय आकर कर्मियों से पूछताछ की.

कई साक्ष्य मिलेः सीओ के निशानदेही पर अन्य कर्मियों से पूछताछ हुई है. निगरानी विभाग की टीम पकड़े गए सीओ का इनकम के स्रोतों के साथ-साथ उनके शागिर्द के बारे में भी जांच पड़ताल कर रही है. कार्यालय कर्मी के साथ-साथ मोतीपुर के कुछ स्थानीय लोगों को रखकर इलाके में पैसे का उगाही कराते थे. सभी सूचनाओं को इकट्ठा कर निगरानी विभाग की टीम अपने साथ लेकर निकल गई. निगरानी की इस कार्रवाई को देखते हुए पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना है. अब पूछताछ किससे होगी और कौन-कौन से लोग केस में शामिल होंगे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.