मुजफ्फरपुरः विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की.
मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचने पर अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे का विहिप और बजरंग दल से जुड़े लोगों ने भव्य स्वागत किया. जहां मिलिंद पांडे ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि उत्तर बिहार इन दिनों बाढ़ से प्रभावित है. ऐसे में विहिप के कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन सामग्री, तिरपाल, सोलर लाइट समेत कई सामानों का वितरण कर रहे हैं.
चीनी सामानों का करें बहिष्कार
वहीं, चीन से चल रहे तनाव को लेकर भी उन्होंने लोगों से अपील अपील करते हए कहा कि चीनी सामानों का बहिष्कार भी बहुत जरूरी है. क्योंकि, चीन के सामानों को खरीद कर हम दुश्मन देश को ही ताकतवर बना रहे हैं. ऐसे में सभी देशवासियों का कर्तब्य बनता है कि देश को मजबूत और सबल बनाने की दिशा में पहल करें.
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सवाल
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों के कारण बिहार का सीमांचल क्षेत्र अब अति संवेदनशील बनता जा रहा है. साथ ही मामले को लेकर सुरक्षा के प्रश्न चिन्ह खड़े होते नजर आ रहे हैं. किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार में अब कठोर और सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे.