मुजफ्फरपुर: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जाता मामले में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः RJD के पोस्टर में नीतीश 'धृतराष्ट्र' तो ये महिला कौन? स्लोगन भी पढ़ लीजिए
दरअसर, पूरा मामला औराई हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौझीयां का है. जहां बाइक सवार दो लोग बस की चपेट में आकर हादसे के शिकार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित
घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने फोन पर मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी. खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.