ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: 125 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में औराई थाने की पुलिस ने मधुबन गांव (Madhuban Village) में छापेमारी कर 125 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार (Hemp Smugglers Arrested) किया है. फिलहाल, गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Two smugglers arrested with 1 quintal of 25 kg hemp in Muzaffarpur
Two smugglers arrested with 1 quintal of 25 kg hemp in Muzaffarpur
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 10:23 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाने (Aurai Police Station) की पुलिस ने सबसे बड़े गांजा कारोबारी का उद्भेदन किया है. जिसमें सवा कुंटल गांजा बरामद (Ganja Recovered) की गई है. गाजा की बरामदगी मधुबन गांव (Madhuban Village) के एक मवेशी के घर से की गई है. साथ में दो तस्कर (Hemp Smugglers) को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ रुपये बताई जा रही है. मामले की जानकारी औराई थानाप्रभारी राजेश कुमार ने दी.

यह भी पढ़ें - पटना: गांजा और स्मैक पीने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

बता दें कि औराई थाना पुलिस ने 1 क्विंटल 25 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधुबन के शंकर शाह और गायघाट के विनोद शाह के रूप में की गई है. दोनों का रिश्ता जीजा और साला का है. मामले बताया जा रहा है कि पुलिस को चकमा देकर दोनों जीजा और साला मिलकर पिछले 6 महीने से गांजा का बड़ा व्यापार कर रहे थे.

वहीं, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की मधुबन गांव में बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी हो रही है. जिसके लेकर औराई थाना ने अपने दल बल के साथ मधुबन गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को एक मवेशी के घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुई. साथ ही पुलिस इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया.

इस मामले में जमादार श्याम देनी राय ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा का बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है. जिसके लेकर थान अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के बाद 125 किलो गांजा बरामद किया गया और दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों जीजा और साला मिलकर कारोबार को इलाके में फैलाए हुए थे.

यह भी पढ़ें - गांजा स्मगलिंग में महिलाओं की बढ़ी सक्रयिता, पुलिस ने 1 क्विंटल गांजा के साथ 4 को दबोचा

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाने (Aurai Police Station) की पुलिस ने सबसे बड़े गांजा कारोबारी का उद्भेदन किया है. जिसमें सवा कुंटल गांजा बरामद (Ganja Recovered) की गई है. गाजा की बरामदगी मधुबन गांव (Madhuban Village) के एक मवेशी के घर से की गई है. साथ में दो तस्कर (Hemp Smugglers) को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ रुपये बताई जा रही है. मामले की जानकारी औराई थानाप्रभारी राजेश कुमार ने दी.

यह भी पढ़ें - पटना: गांजा और स्मैक पीने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

बता दें कि औराई थाना पुलिस ने 1 क्विंटल 25 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधुबन के शंकर शाह और गायघाट के विनोद शाह के रूप में की गई है. दोनों का रिश्ता जीजा और साला का है. मामले बताया जा रहा है कि पुलिस को चकमा देकर दोनों जीजा और साला मिलकर पिछले 6 महीने से गांजा का बड़ा व्यापार कर रहे थे.

वहीं, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की मधुबन गांव में बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी हो रही है. जिसके लेकर औराई थाना ने अपने दल बल के साथ मधुबन गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को एक मवेशी के घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुई. साथ ही पुलिस इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया.

इस मामले में जमादार श्याम देनी राय ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा का बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है. जिसके लेकर थान अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के बाद 125 किलो गांजा बरामद किया गया और दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों जीजा और साला मिलकर कारोबार को इलाके में फैलाए हुए थे.

यह भी पढ़ें - गांजा स्मगलिंग में महिलाओं की बढ़ी सक्रयिता, पुलिस ने 1 क्विंटल गांजा के साथ 4 को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.