ETV Bharat / state

बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन का चक्का जाम जारी, 14 सूत्री मांग पूरी नहीं होने तक करेंगे हड़ताल

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 11:56 AM IST

बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने सरकार के सामने 14 सूत्री मांग रखी है. इसमें नये परिवहन कानून को रद्द कर पुराने कानून को लागू किया जाना शामिल है.

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

मुजफ्फरपुर: मंगलवार से शुरू हुई बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की हड़ताल का असर बुधवार को भी देखने को मिला. बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के ऐलान पर ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. ट्रक चालक अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.

ट्रक एसोसिएशन संघ ने यह दावा किया है कि चक्का जाम का व्यापक असर है. मुजफ्फरपुर के ट्रक ओनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिले से गुजरने वाले विभिन्न एनएच और चौराहे पर ट्रकों को रोक कर हड़ताल में शामिल कराया. इस दौरान ट्रक चालकों और हड़ताल समर्थकों में कई जगहों पर झड़प भी हुई.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर जिला ट्रक ओनर ऐसोसिएशन

न्यू एमवी एक्ट से नाराज हैं ट्रक चालक
दरअसल, बिहार के ट्रक व्यवसायी नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर खासे नाराज हैं और नए प्रावधानों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर ट्रक ओनर ने पहले ही 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि से हड़ताल पर जाने और चक्का जाम आंदोलन करने की घोषणा की थी. इस बात से ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बिहार सरकार को भी अवगत करा दिया था. जिसके बाद बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को आदेश जारी कर इस आंदोलन पर कार्रवाई करने को कहा है.

ट्रक चालकों का बयान

क्या है मांग?
ट्रक ओनर एसोसिएशन ने सरकार के सामने 14 सूत्री मांग रखी है. इसमें नये परिवहन कानून को रद्द कर पुराने कानून को लागू किया जाना शामिल है. ओवरलोडिंग के साथ ही माइनिंग के चालान की वैधता समाप्त किये जाने की मांग रखी गई है. चक्का जाम कर रहे ट्रक चालकों का कहना है कि इस जाम से अन्य वाहनों की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं कर दी जाती, तबतक बिहार के सभी ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर: मंगलवार से शुरू हुई बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की हड़ताल का असर बुधवार को भी देखने को मिला. बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के ऐलान पर ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. ट्रक चालक अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.

ट्रक एसोसिएशन संघ ने यह दावा किया है कि चक्का जाम का व्यापक असर है. मुजफ्फरपुर के ट्रक ओनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिले से गुजरने वाले विभिन्न एनएच और चौराहे पर ट्रकों को रोक कर हड़ताल में शामिल कराया. इस दौरान ट्रक चालकों और हड़ताल समर्थकों में कई जगहों पर झड़प भी हुई.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर जिला ट्रक ओनर ऐसोसिएशन

न्यू एमवी एक्ट से नाराज हैं ट्रक चालक
दरअसल, बिहार के ट्रक व्यवसायी नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर खासे नाराज हैं और नए प्रावधानों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर ट्रक ओनर ने पहले ही 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि से हड़ताल पर जाने और चक्का जाम आंदोलन करने की घोषणा की थी. इस बात से ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बिहार सरकार को भी अवगत करा दिया था. जिसके बाद बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को आदेश जारी कर इस आंदोलन पर कार्रवाई करने को कहा है.

ट्रक चालकों का बयान

क्या है मांग?
ट्रक ओनर एसोसिएशन ने सरकार के सामने 14 सूत्री मांग रखी है. इसमें नये परिवहन कानून को रद्द कर पुराने कानून को लागू किया जाना शामिल है. ओवरलोडिंग के साथ ही माइनिंग के चालान की वैधता समाप्त किये जाने की मांग रखी गई है. चक्का जाम कर रहे ट्रक चालकों का कहना है कि इस जाम से अन्य वाहनों की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं कर दी जाती, तबतक बिहार के सभी ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाएगा.

Intro:बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के एलान पर मंगलवार की देर रात से ट्रकों की अनिश्चितकाली हड़ताल शुरू हो गयी । ट्रक एसोसिएशन संघ ने दावा किया है कि चक्का जाम का व्यापक असर है । वही ट्रकों के हड़ताल पर चले जाने से जमाखोरी शुरू हो गई हैBody:त्योहारी सीजन के बीच मंगलवार रात से ट्रक मालिको का अनिश्चितकाली हड़ताल शुरू हो गया । रात में ही मुज़फ्फरपुर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिले से गुजरने वाले विभिन्न एनएच व चौराहे पर ट्रकों को रोक कर हड़ताल में शामिल कराया । इस दौरान ट्रक चालकों व हड़ताल समर्थकों में कई जगहों पर झड़प भी हुई है । हड़ताल समर्थकों के समझाने बुझाने के बाद चालक ट्रक को सड़क किनारे लगा दिया है । हड़ताल के समर्थन में एसोसिएशन की ओर से जिले के सभी एनएच को जाम कर दिया गया है । 14 सूत्री मांगों को लेकर ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक मालिक अनिश्चितकाली हड़ताल पर चले गए हैं । हड़ताल में मुज़फ़्फ़रपुर जिले के 40 हजार ट्रक व अन्य मालवाहक गाड़ियां शामिल हैं
Byte इंग्लिश राय जिलाउपाध्यक्ष ट्रकएसोसिएशन
Byte पंकज ठाकुर ट्रक मालिक
Byte दीपक शाही ।Conclusion:ट्रक मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण सामान्य की जमाखोरी शुरू हो गई है त्योहारों के बीच हड़ताल शुरू होने से आम लोग परेशान हैं अनाज आदि की किल्लत होने की आशंका में लोग चिंतित है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.