मुजफ्फरपुर: परिवहन विभाग ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट पहनने की दी हिदायत - Muzaffarpur latest News
जांच अभियान में वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और वाहन के कागजात की सघन जांच की गई. जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं थे उन वाहन चालकों से चालान काटा गया.
मुजफ्फरपुर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील ओवरब्रिज पर परिवहन विभाग ने वाहन जांच अभियान चलाया. ओवरब्रिज से गुजरने वालीं गाड़ियों के कागजात की सघन जांच की गई. जांच अभियान के दौरान कर्ई वाहनों के चलान काटे गए.
जांच अभियान को देख भागे कई वाहन चालक
जिले में रोज बढ़ रही आपराधिक वारदातों और लूट की घटनाओं को लेकर प्रशासन ने वाहन जांच अभियान चलाया. जांच अभियान में वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और वाहन के कागजात की सघन जांच की गई. जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं थे. उन वाहन चालकों से चालान काटा गया. परिवहन अधिकारी एमवीआइ के नेतृत्व में दो दर्जन वाहन को जुर्माना किया गया है. हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई. इस दौरान जांच अभियान को देख कई वाहन चालक भाग खड़े हुए. वहीं, कई वाहन चालकों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई
एमभीआई ने क्या कहा
एमभीआई ने बताया कि शहर में आपराधिक घटनाओ को लेकर अभियान चलाया गया. परिवहन विभाग ने जांच के दौरान काफी सख्ती की. जिसमें कई वाहनों को फाइन किया गया है. बिना हेलमेट वालों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा.
बाइट एमवीआई Conclusion:एमभीआई ने बताया कि शहर में आपराधिक घटनाओ को लेकर अभियान चलाया गया है.जिसमे कई वाहनों को फाइन किया गया है.साथ ही बिना हेलमेट वालो को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई है. ये अभियान लगातार जाड़ी रहेगा.