मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसकेएमसीएच ( SKMCH ) में तैनात सुरक्षा गार्ड के द्वारा एक मरीज के परिजन से मारपीट करने का वीडियो फिर सामने आया है. मारपीट का वीडियो देर रात का बताया जा रहा है. पीड़ित युवक हथौड़ी इलाके का गौतम कुमार बताया जा रहा है, जो अपनी पत्नी अनीता देवी को पैर टूटने के बाद एसकेएमसीएच के ओपीडी में इलाज कराने आया, जहां जांच के बाद उसकी पत्नी को जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. जबकि भर्ती के लिए पर्ची पर डॉक्टर ने नहीं लिखा था. जब प्लास्टर करने की बात आई तो पर्ची गायब कर दी गई.
बताया जाता है कि गायब पर्ची को लेकर जब उसने ड्यूटी पर तैनात गार्ड से पूछताछ की, तो इससे नाराज एसकेएमसीएच के कई सुरक्षा प्रहरी वालों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान पीड़ित चिल्लाता रहा, सुरक्षा प्रहरी उसे पीटते रहे. बताया जा रहा है कि उसी दौरान अस्पताल में मौजूद किसी शख्स ने पिटाई का वीडियो बनाकर उसे वायरल सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पोल में बांधकर नाबालिग को पीटते रहे लोग, वीडियो बनाते रहे तमाशबीन
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो गार्ड गौतम को पकड़े हुए हैं. इस दौरान गौतम चिल्लाता भी है. इसके बावजूद एक कॉलर पकड़ कर उसे ले जाता है, जबकि दूसरा उसके धक्का दे रहा है. इस दौरान गौतम कह रहा है कि मारना है तो मारो.
ये भी पढ़ें- गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत
इस बाबत जब एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी सुमन झा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस मामले को लेकर अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. अगर शिकायत आएगी तो उसकी जांच होगी और कार्रवाई भी की जाएगी.
नोट- वायरल वीडियो का ETV BHARAT पुष्टि नहीं करता है.