ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्टः मुजफ्फरपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह, दो दर्जन से अधिक पंचायतों का मुख्यालय से टूटा संपर्क - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है. कई जिले इससे काफी प्रभावित हुए हैं. वहीं कई जगहों पर प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 11:11 PM IST

मुजफ्फरपुरः नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश उत्तर बिहार के लोगों के लिए बर्बादी का सबब बन गई है. नेपाल से आनेवाली सभी नदियां उफान पर है, वहीं बूढ़ी गंडक नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे जिले के मीनापुर प्रखंड में गंडक नदी का पानी लगातार तबाही मचा रहा है.

muzaffarpur
परेशान लोग

सड़क संपर्क हुआ भंग
मीनापुर प्रखंड इस वक्त बाढ़ की गंभीर त्रासदी से जूझ रहा है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब वहां पहुंचे तो बाढ़ की भयावह तस्वीरें सामने दिख रही थी. प्रखंड के 30 से अधिक पंचायत ऐसे हैं, जिनका जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो चुका है. जिससे यहां के हालात गंभीर हो गए हैं.

देखें रिपोर्ट

कई पंचायतों में बुरे हालात
बाढ़ की वजह से मीनापुर प्रखंड की एक बड़ी आबादी संकट में अपने आसपास के बांधों और ऊंचे जगहों पर शरण ली हुई है. ग्रमीणों की मानें तो अभी तक इन इलाकों में किसी तरह की प्रशासनिक मदद आपदा प्रभावितों को नहीं मिली है. प्रखंड स्थित रघई पंचायत, वनघारा, कल्याणपुर और कांटी मधुबन में हालात बेहद नाजुक हैं.

muzaffarpur
आवाजाही में लोगों को हो रही परेशानी

बांध पर बना हुआ है पानी का दबाव
गंडक नदी की तेज धार से रघई, वनघारा, कल्याणपुर और कांटी मधुबन पंचायतों में बहुत क्षति हुई है. यहां बांध पर गंडक नदी के पानी का दबाव अभी भी बना हुआ है. इन पंचायतों में जगह पानी-पानी ही नजर आ रहा है. वहीं बाढ़ के पानी के बढ़ते खतरनाक रूप को देखकर अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.

muzaffarpur
नाव के सहारे आवाजाही करते लोग

लोगों में नाराजगी
बाढ़ के पानी में मीनापुर प्रखंड के लोगों के घरों में रखे राशन से लेकर जरूरी सामान तक डूब चुके हैं वहीं कई लोग गांव में रहकर अपने बचे हुए समानों को सहेजने की कोशिश कर रहे हैं. सराकर की तरफ से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलने से लोगों में काफी नाराजगी है.

muzaffarpur
पानी में डूबे घर

अधिकारियों की लापरवाही
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ से पूर्व बैठक करके संबंधित विभागों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण जरूरतमंदों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

मुजफ्फरपुरः नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश उत्तर बिहार के लोगों के लिए बर्बादी का सबब बन गई है. नेपाल से आनेवाली सभी नदियां उफान पर है, वहीं बूढ़ी गंडक नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे जिले के मीनापुर प्रखंड में गंडक नदी का पानी लगातार तबाही मचा रहा है.

muzaffarpur
परेशान लोग

सड़क संपर्क हुआ भंग
मीनापुर प्रखंड इस वक्त बाढ़ की गंभीर त्रासदी से जूझ रहा है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब वहां पहुंचे तो बाढ़ की भयावह तस्वीरें सामने दिख रही थी. प्रखंड के 30 से अधिक पंचायत ऐसे हैं, जिनका जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो चुका है. जिससे यहां के हालात गंभीर हो गए हैं.

देखें रिपोर्ट

कई पंचायतों में बुरे हालात
बाढ़ की वजह से मीनापुर प्रखंड की एक बड़ी आबादी संकट में अपने आसपास के बांधों और ऊंचे जगहों पर शरण ली हुई है. ग्रमीणों की मानें तो अभी तक इन इलाकों में किसी तरह की प्रशासनिक मदद आपदा प्रभावितों को नहीं मिली है. प्रखंड स्थित रघई पंचायत, वनघारा, कल्याणपुर और कांटी मधुबन में हालात बेहद नाजुक हैं.

muzaffarpur
आवाजाही में लोगों को हो रही परेशानी

बांध पर बना हुआ है पानी का दबाव
गंडक नदी की तेज धार से रघई, वनघारा, कल्याणपुर और कांटी मधुबन पंचायतों में बहुत क्षति हुई है. यहां बांध पर गंडक नदी के पानी का दबाव अभी भी बना हुआ है. इन पंचायतों में जगह पानी-पानी ही नजर आ रहा है. वहीं बाढ़ के पानी के बढ़ते खतरनाक रूप को देखकर अधिकांश लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.

muzaffarpur
नाव के सहारे आवाजाही करते लोग

लोगों में नाराजगी
बाढ़ के पानी में मीनापुर प्रखंड के लोगों के घरों में रखे राशन से लेकर जरूरी सामान तक डूब चुके हैं वहीं कई लोग गांव में रहकर अपने बचे हुए समानों को सहेजने की कोशिश कर रहे हैं. सराकर की तरफ से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलने से लोगों में काफी नाराजगी है.

muzaffarpur
पानी में डूबे घर

अधिकारियों की लापरवाही
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ से पूर्व बैठक करके संबंधित विभागों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण जरूरतमंदों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.