मुजफ्फरपुर: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के कुंवारी गांव में रविवार की देर रात दो घरों में करीब 40 की संख्या में डकैतों ने धावा बोलकर भीषण डकैती की. यहां डकैतों ने जेवर व नगदी समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर रिटायर्ड शिक्षक और एक महिला को धारदार हथियार से घायल भी कर दिया.
बता दें कि मारपीट के दौरा चीख-पुकार से ग्रामीण ने एक जुट हो कर डकैतों को घेरने का प्रयास किया. लेकिन इस दौरान भागने के क्रम में डकैतों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम फोड़े. वहीं मारपीट के दौरान घायलों को पारू पीएससी में भर्ती कराय गया है. जहां दोनों की हलात खतरो से बाहर है.
वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. बताया गया कि डकैतों ने रियाटर्ड शिक्षक और प्राइवेट नौकरी करने वाले मदन पाठक के घर पर करीब 11 बजे रात में धावा बोल दिया. करीब 40 से 45 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. पूरे घटनाक्रम का एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा ने पुष्टि की है बताया कि डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस जुट गई है.
- पारू थाना क्षेत्र के कुंवारी गांव में वारदात.
- रिटायर्ड शिक्षक समेत दो घरों में डकैती.
- घरों में 40 के करीब डकैतों ने धावा बोलकर की लूटपाट.
- घर से नकद, आभूषण समेत लाखों की संपत्ति लूटी.
- विरोध करने पर शिक्षक और मैनेजर की पत्नी को किया घायल.
- ग्रामीणों को आतंकित करने के लिए डकैतों ने बम विस्फोट भी किया.
- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पारू पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.